UP Election 2022 : छठे चरण में 57 सीटों मतदानजारी,1 बजे तक 36% मतदान, अंबेडकरनगर में सबसे ज्यादा वोटिंग
UP Election 2022 : 10 जिलों की 57 सीटों पर करीब 2 करोड़ 14 लाख मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। 1 बजे तक 36% मतदान।
UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। आज 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर मतदाता वोटिंग कर रहे हैं। गोरखपुर शहर सीट से सीएम योगी की प्रतिष्ठा दांव पर है। इसके अलावा योगी सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी, आनंद स्वरूप शुक्ला, सूर्य प्रताप शाही, शलभ मणि त्रिपाठी, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की किस्मत दाव पर हैं।11 बजे तक 21.79% मतदान।
अंबेडकरनगर में सबसे ज्यादा वोटिंग
चुनाव आयोग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक दोपहर एक बजे तक अंबेडकरनगर में 40.36 फीसदी, बलिया में 36.27 फीसदी, बलरामपुर में 29.60 फीसदी, बस्ती में 37.49 फीसदी, देवरिया में 35.02 फीसदी, गोरखपुर में 36.57 फीसदी, कुशीनगर में 39.33 फीसदी, महाराजगंज में 35.39 फीसदी, संत कबीर नगर में 34.33 प्रतिशत और सिद्धार्थनगर में 36.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अम्बेडकर नगर निर्वाचन क्षेत्र में दोपहर 1 बजे तक सबसे अधिक जबकि बलरामपुर निर्वाचन क्षेत्र में अब तक सबसे कम 29.60 प्रतिशत मतदान हुआ है।
गोरखपुर जिले की नौ, अंबेडकर नगर जिले की 5, बलरामपुर जिले की 4, सिद्धार्थनगर जिले की 5 बस्ती जिले की 5, संत कबीरनगर की 3, महराजगंज की 5, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिले के 7-7 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से छठे चरण में मतदान जरूर करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का उत्सव आज अपने छठे चरण में प्रवेश कर चुका है। सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे अपने वोट के साथ इस उत्सव में जरूर शामिल हों। आपका एक-एक मत, लोकतंत्र की ताकत है।
10 जिलों की 57 सीटों पर करीब 2 करोड़ 14 लाख मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath ) ने कहा है कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है। इसमें सभी की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने एउन्होंने लोगों से अधिक-अधिक संख्या में मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोटिंग की अपील की है।