UP Election 2022 : स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया ऐलान, 14 जनवरी को होंगे सपा में शामिल
UP Election 2022 : स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा में शामिल होने पर बने सस्पेंस को खत्म कर दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहा हूं...
UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद से राजनीतिक खेमों में हलचल बढ़ गई है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से अपने इस्तीफे के बाद किसी पार्टी में शामिल होने का सस्पेंस नहीं खोला था लेकिन आज बुधवार को स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा में शामिल होने पर बने सस्पेंस को खत्म कर दिया है। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहा हूं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत होने के सवाल पर कहा कि भाजपा के किसी भी छोटे या बड़े नेताओं ने उन्हें फोन नहीं किया| अगर वो लोग पहले से सावधान होते और जनता के मुद्दों की बात की होती तो भाजपा की स्थिति आज ऐसी नहीं होती।
केशव प्रसाद मौर्य पर बिगड़े
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने के उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट के जरिए स्वामी प्रसाद मौर्य को उनके फैसले पर पुनर्विचार करने की सलाह दी थी। इस पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य को खुद की दुर्गति पर तरस आना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य पहले अपने को सम्मानित स्थिति में लाएं। केशव प्रसाद मौर्य प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री हैं। उनके सलाहकार नहीं है।
दो और मंत्री के इस्तीफे देने की अटकलें तेज
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है। इसी के साथ अब इस बात की अटकलें तेज हो गई है कि योगी सरकार के दो मुख्यमंत्री भी इस्तीफा दे सकते हैं। वही तीन अन्य भाजपा विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। बता दें कि लखनऊ में चर्चा जोरों पर है कि आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी और कैबिनेट मंत्री दारा सिंह भी पार्टी छोड़ सकते हैं। ऐसे में भाजपा ने मंगलवार को 10 घंटे की मैराथन बैठक की और आज भी यूपी बीजेपी की कोर टीम गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक कर रही है।
एक दर्जन से ज्यादा विधायक छोड़ेंगे पार्टी : स्वामी प्रसाद मौर्य
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि राज्य में 1 दर्जन से ज्यादा विधायक बीजेपी को छोड़ने की तैयारी में है और जल्द ही वह बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। वहीं राज्य के 2 कैबिनेट मंत्रियों के भी बीजेपी छोड़ने की चर्चा जोरों पर है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अभी तक बीजेपी ने कई नेताओं को झटका दिया और अब मैं उसे झटका दे रहा हूं। साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी बेटी संघमित्रा गौतम को लेकर कहा कि वह बीजेपी सांसद बनी रहेंगीं। जाहिर है कि मौर्य के साथ उनकी बेटी सपा में नहीं जा रही हैं।