UP Election 2022 : 'यूपी सरकार उपयोगी नहीं, अनुपयोगी है' अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के फॉर्मूले पर किया पलटवार

UP Election 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'UP+YOGI बहुत है UPYOGI' वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी के सीएम योगी नहीं अनुपयोगी हैं। यूपी में नाम बदलने वाली सरकार है, जो दूसरों को दर्द समझता है वो योगी होती है...

Update: 2021-12-18 13:07 GMT

सपा नेता ने योगी सरकार पर बोला हमला

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी जुबानी जंग तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'UP+YOGI बहुत है UPYOGI' वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी के सीएम योगी नहीं अनुपयोगी हैं। यूपी में नाम बदलने वाली सरकार है, जो दूसरों को दर्द समझता है वो योगी होती है।

पीएम मोदी का बयान  

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की तारीफ के लिए 'यूपी प्लस योगी बहुत हैं उपयोगी' का शनिवार को नया नारा गढ़ा था। जिसके कुछ समय बाद ही समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की मौजूदा सरकार को राज्य के लिए अनुपयोगी करार दे दिया।

अखिलेश ने ट्वीट कर किया पलटवार

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हेंडल से एक ट्वीट कर कहा कि 'हाथरस की बेटी, लखीमपुर का किसान, गोरखपुर का व्यापारी, असुरक्षित महिला, बेरोज़गार युवा, पीड़ित दलित-पिछड़े सब कह रहे हैं कि यूपी के लिए मौजूदा सरकार उपयोगी नहीं, अनुपयोगी है। यूपी वाले कह रहे हैं अगर कोई 'उप-योगी' है; तो 'मुख्य-योगी' कौन है। 'यूपी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।'

गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास

दरअसल, नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखने के बाद एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को माफियाओं को खत्म करने और राज्य में विकास कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर रहे थे। तारीफ करते हुए उन्होंने एक नया नारा "यूपी प्लस योगी बहुत है उपयोगी" दिया था। जिसके जवाब में अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री के फॉर्मूले को गलत साबित किया है। 

Tags:    

Similar News