UP Elections 2022 : BSP से अंदरखाने गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर CM Yogi ने दिया ये जवाब

एक सवाल के जवाब में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा अपने परंपरागत सहयोगियों के के साथ मिलकर सरकार बनाएगी।

Update: 2022-01-25 11:38 GMT

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बसपा सुप्रीमो व पूर्व सीएम मायावती। 

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath ) हर स्तर पर तैयारी में जुटे हैं। साथ ही वह चुनाव प्रचार के तमाम मंचों से दावा कर रहे हैं कि यूपी में दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी। ऐसा हो पाएगा या नहीं ये तो वक्त बताएगा, फिलहाल उन्होंने एक न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान यह पूछे जाने पर कि क्या बीएसपी प्रमुख मायावती ( BSP Supremo Mayawati ) के साथ भाजपा का अंदरखाने में गठबंधन हो गया है, पर सीएम योगी ने ऐसा जवाब दिया जिसे जानना राजनीति में रुचि रखने वालों के लिए जरूरी है।

दरअसल, एक साक्षात्कार के दौरान रिपब्लिक भारत चैनल के एंकर ने जब उसने पूछा कि इस बार चुनाव में बीएसपी कहीं दिख नहीं रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती ( BSP Supremo Mayawati ) ने अभी तक सिर्फ एक रैली की है। क्या भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) का बहुजन समाज पार्टी ( BSP ) में चुनावी गठबंधन हो गया है? एंकर के सवाल के जवाब में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा के साथ जो उनके परंपरागत सहयोगी हैं, उन्हीं के साथ मिलकर सरकार बनाएगी।

बहन जी आजकल मठ की भी चर्चा करने लगी हैं!

इसके बाद न्यूज चैनल के एंकर ने पूछा कि बहन जी इस बार चुनाव में सक्रिय नहीं हैं? सीएम योगी ने कहा कि भाजपा अपनी पार्टी की बात कर सकती है। बीएसपी एक राजनीतिक दल है। उनकी बात बहन जी ही कर सकती हैं। बात को आगे बढ़ाते हुए सीएम योगी ने कहा कि आजकल तो बहन जी मेरे ऊपर भी ट्वीट कर रही हैं। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि बहुत अच्छी बात है। उनको तो आप गोरखपुर मठ भी याद आने लगा है। सीएम योगी ने कहा - मुझे इस बात की खुशी है कि बहन जी ने गोरखपुर के परंपरागत मठ का जिक्र किया। मैं, उनको मठ में स्वागत के लिए आमंत्रित करता हूं। वे एक बार श्री गोरक्षपीठ मठ आएं। उनके आने पर हमें प्रसन्नता होगी।

बता दें कि सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि शायद वेस्ट यूपी की जनता को यह मालूम नहीं है कि गोरखपुर में योगी जी का बना मठ, जहां वो अधिकांश निवास करते हैं, वो कोई बड़े बंगले से कम नहीं है। यदि, इस बारे में भी यह बता देते तो बेहतर होता। इसके साथ ही उन्होंने बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाते हुए लिखा था कि भाजपा दूसरों के कामों को भुनाने में लगी हुई है। इन्होंने अपना क्या किया है? इसका जवाब अब उन्हें देना होगा।

UP Election  2022 : मंगलवार की सुबह बसपा प्रमुख ने अपने ताजा ट्विट में भाजपा सहित सभी विरोधी पार्टियों पर यूपी को जंगल राज में धकेलने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा पहले की तरह आज भी जुमलेबाजी का सिलसिला जारी है।

Tags:    

Similar News