UP : मायावती ने मोदी-योगी सरकार पर साधा निशाना, पूछा - क्या देश बैंक घोटालों से आजाद होगा?

ABG Shipyard Bank Fraud Latest News : क्या देश बैंक घोटालों से चलेगा। आखिर कब देश को बैंक घोटालों से आजादी मिलेगी। या फिर देश घोटालों से चलेगा।

Update: 2022-02-15 08:23 GMT

मायावती बोलीं -  बेरोजगारी और गरीबी पर मोदी-योगी सरकार बदले अपना नजरिया। 

ABG Shipyard Bank Fraud Latest News : उत्तर प्रदेश में जारी चुनावी घमासान के बीच मायावती का भाजपा ( BJP ) पर हमला बोलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को एबीजी शिपयार्ड बैंकिंग घोटाले ( ABG Shipyard Bank Fraud ) को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ( Mayawati ) ने मोदी सरकार ( Modi Government ) पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विट कर केंद्र सरकार से पूछा है कि क्या देश बैंक घोटालों से चलेगा। आखिर कब देश को बैंक घोटालों से आजादी मिलेगी। या फिर देश घोटालों से चलेगा। सरकार गरीबों दलितों के बारे में कभी कुछ करेगी या नहीं।

अभी तक क्यों नहीं हुई किसी कि गिरफ्तारी


बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ( Nayawati ) ने अपने ट्विट में लिखा है कि ताजा बैंक घोटाले में किसी घोटालेबाज की अबतक गिरफ्तारी नहीं होने से भी लोगों के मन में अनेकों प्रकार के संदेह पैदा हो रहे हैं जो कि स्वाभाविक प्रतिक्रिया है। इसीलिए केंद्र सरकार इस जन आशंका को भी दूर करे कि बैंकों में जमा लोगों की कमाई वाकई सुरक्षित है और रहेगी या नहीं रहेगी।

रोजी-रोजगार की अच्छी खबर कब आएगी

उन्होंने बैक टू बैक ट्विट में लिखा है कि देश की जनता लंबे समय से भयंकर गरीबी, बेरोजगारी, कमरतोड़ महंगाई आदि की मार झेल रही है। लोगों के लिए रोजी-रोजगार की कोई अच्छी खबर आने के बजाय करीब 23 हजार करोड़ रुपए के सबसे बड़े बैंक घोटाले की खबर बेचैनी व आक्रोश बढ़ाने वाली है। क्या देश कभी बैंक घोटालों से मुक्त होगा?

बता दें कि एबीजी शिपयार्ड बैंक फ्रॉड ( ABG Shipyard Fraud ) को लेकर सीबीआई ( CBI ) ने बैंकिंग इतिहास के सबसे बड़े घोटाले की एफआईआर दर्ज की है। यह घोटाला 22842 करोड़ रुपए की है। सीबीआई की एफआईआर में गुजरात की एबीजी शिपयार्ड कंपनी और उसकी सहयोगी कंपनियों को जिम्मेदार माना है। सीबीआई ने विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत कंपनी के प्रबंध निदेशक, अन्य अधिकारियों और अज्ञात सरकारी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह बहुचर्चित नीरव मोदी घोटाले से भी बड़ा है। पीएनबी घोटाले में रकम 14 हजार करोड़ रुपए की थी।

कैसे हुआ एबीजी घोटाले का पर्दाफाश

ABG Shipyard Bank Fraud Latest News : सीबीआई की मानें तो इस मामले में बैंकों के समूह की तरफ से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI ) मुंबई शाखा में तैनात डिप्टी जनरल मैनेजर बालाजी सिंह सामंता ने सीबीआई को 25 अगस्त 2020 को एक लिखित शिकायत दी थी। सीबीआई की एफआईआर के मुताबिक इस मामले में गुजरात के सूरत में पानी के जहाज, उससे जुड़ा सामान और जहाजों को रिपेयर करने वाली कंपनी एबीजी शिपयार्ड और एबीजी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड समेत उसके प्रबंध निदेशक ऋषि कमलेश अग्रवाल का नाम शामिल है। एफआईआर में कंपनी के कार्यकारी निदेशक संथानम मुथू स्वामी, अन्य निदेशक सुशील कुमार अग्रवाल, रवि विमल निवेदिता तथा अज्ञात सरकारी अधिकारियों के नाम शामिल हैं।

Similar News