UP MLC Election 2022 : BJP ने जारी की 6 MLC प्रत्याशियों की नई सूची, देखें किसे कहां से मिला टिकट
UP MLC Election 2022 : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एमएलसी चुनाव (UP MLC Election 2022) के लिए तीन उम्मीदवारों (BJP MLC Candidate List) के नाम का एलान कर दिया है...
file photo
UP MLC Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधान परिषद (UP MLC Election 2022) की तैयारियां जोरों- शोरों से चल रही है| इस बीच आज सोमवार 21 मार्च को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एमएलसी चुनाव (UP MLC Election 2022) के लिए 6 उम्मीदवारों (BJP MLC Candidate List) के नाम का एलान कर दिया है| बता दें कि भारतीय जनता पार्टी अब पुरे 36 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है|
बीजेपी ने 3 उम्मीदवारों का नाम किया घोषित
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने बस्ती से बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश को चुनावी मैदान में उतारा है| वहीं सुल्तालपुर से शैलेंद्र सिंह और कानपूर से अविनाश चौहान को एमएलसी प्रत्याशी घोषित किया है| मिर्जापुर-सोनभद्र से विनीत सिंह को टिकट दिया है| वहीं जौनपुर से बृजेश सिंह प्रिंशु को टिकट दिया गया है| वाराणसी से डॉक्टर सुदामा सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है|
इन प्रत्याशियों को मिला है टिकट
बता दें कि इससे पहले बीजेपी की ओर से जारी सूची के अनुसार मुरादाबाद-बिजनौर सीट से सत्यपाल सैनी, रामपुर से-बरेली सीट से कुंवर महाराज सिंह, बदायूं सीट से वागीश पाठक, पीलीभीत-शाहजहांपुर सीट से डॉक्टर सुधीर गुप्ता, हरदोई से अशोक अगराल, खीरी से अनूप गुप्ता, सीतापुर से पवन सिंह चौहान, लखनऊ - उन्नाव सीट से रामचंद्र प्रधान, रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को उमीदवार बनाया गया है|
वहीं प्रतापगढ़ सीट से हरिप्रताप सिंह, बाराबंकी से अंगद कुमार सिंहम बहराइच से डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी, गोंडा से अवधेश सिंह मंजू, फैजाबादसे हरिओम पांडेय, गोरखपुर-महराजगंज से सीपी चंद, देपारिया से डॉक्टर रतनपाल सिंह, आजमगढ़ - मऊ सीट से अनुर कुमार यादव, बलिया से रविशंकर सिंह पप्पू, गाजीपुर सीट से चंचल सिंह, इलाहबाद से केपी श्रीवास्तव, बांदा- हरिमपुर से जितेंद्र सेंगर, झांसी- जालौन- ललितपुर से रमा निरंजन, इटावा-फरुर्खाबाद से प्रांशु दत्त द्विवेदी, आगरा फिरोजाबाद सीट से विजय शिवहरे बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में होंगे|
दूसरे दल से आए नेताओं को भी मिला टिकट
इन नेताओं के अलावा मथुरा-एटा- मैनपुरी सीट से ओमप्रकाश सिंह, मथुरा-एटा-मैनपुरी की दूसरी सीट से आशीष यादव आशु, अलीगढ़से ऋषिपाल सिंह, बुलंदशहर सीट से नरेंद्र भाटी, मेरठ - गाजियाबाद से धर्मेंद्र भारद्वाज और मुजफ्फरनगर - सहारनपुर सीट से वंदना मुदित वर्मा को टिकट दिया गया है|
36 सीटों पर होंगे विधान परिषद चुनाव
बता दें कि विधान परिषद की स्थानीय निकाय क्षेत्र कोटे की 36 सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे| स्थानीय निकाय कोटे की विधान परिषद की 35 सीटें हैं| इसमें एटा, मथुरा-मैनपुरी सीट से दो प्रतिनिधि चुने जाते हैं इसलिए 35 सीटों पर 36 सदस्यों का चयन होता है| इससे पहले की 30 सीटों के लिए नामांकन 15 से 19 मार्च, नामांकन पत्रों की जांच 21 मार्च और नाम वापसी 23 मार्च को होगी, जबकि 9 अप्रैल को वोटिंग होगी| वहीं दूसरे चरण में 6 सीटों के लिए चुनाव होगा, जिसके नामांकन 22 मार्च तक जमा किए जा सकेंगे| 23 मार्च तक जांच और 25 तक नाम वापस लिए जा सकेंगे| बता दें कि सभी सीटों पर एक साथ 9 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और 12 अप्रैल को गिनती की जाएगी|