UP MLC Election 2022 : विधान परिषद चुनाव के लिए BJP ने जारी की 30 उम्मीदवारों की सूची, दूसरे दलों से आए नेताओं को भी मिला टिकट

UP MLC Election 2022 : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में स्थानीय निकाय कोटे की 36 विधान परिषद सीटों के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विधान परिषद चुनावों के लिए अपने 30 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है...

Update: 2022-03-19 10:32 GMT

file photo

UP MLC Election 2022 : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विधान परिषद चुनावों के लिए अपने 30 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है| उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में स्थानीय निकाय कोटे की 36 विधान परिषद सीटों के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं| इसके लिए मतदान 9 अप्रैल और मतगणना 12 अप्रैल को कराई जाएगी| विधान परिषद के लिए नामांकन का काम 15 मार्च से फिर शुरू हुआ है| यह 21 मार्च तक चलेगा| बात दें कि भारतीय जनता पार्टी को अभी 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करना बाकी है|

बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

बता दें कि बीजेपी की ओर से जारी सूची के अनुसार मुरादाबाद-बिजनौर सीट से सत्यपाल सैनी, रामपुर से-बरेली सीट से कुंवर महाराज सिंह, बदायूं सीट से वागीश पाठक, पीलीभीत-शाहजहांपुर सीट से डॉक्टर सुधीर गुप्ता, हरदोई से अशोक अगराल, खीरी से अनूप गुप्ता, सीतापुर से पवन सिंह चौहान, लखनऊ - उन्नाव सीट से रामचंद्र प्रधान, रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को उमीदवार बनाया गया है|

वहीं प्रतापगढ़ सीट से हरिप्रताप सिंह, बाराबंकी से अंगद कुमार सिंहम बहराइच से डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी, गोंडा से अवधेश सिंह मंजू, फैजाबादसे हरिओम पांडेय, गोरखपुर-महराजगंज से सीपी चंद, देपारिया से डॉक्टर रतनपाल सिंह, आजमगढ़ - मऊ सीट से अनुर कुमार यादव, बलिया से रविशंकर सिंह पप्पू, गाजीपुर सीट से चंचल सिंह, इलाहबाद से केपी श्रीवास्तव, बांदा- हरिमपुर से जितेंद्र सेंगर, झांसी- जालौन- ललितपुर से रमा निरंजन, इटावा-फरुर्खाबाद से प्रांशु दत्त द्विवेदी, आगरा फिरोजाबाद सीट से विजय शिवहरे बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में होंगे|

दूसरे दलों से आए नेताओं को भी बीजेपी ने दिया टिकट

बता दें कि इन नेताओं के अलावा मथुरा-एटा- मैनपुरी सीट से ओमप्रकाश सिंह, मथुरा-एटा-मैनपुरी की दूसरी सीट से आशीष यादव आशु, अलीगढ़से ऋषिपाल सिंह, बुलंदशहर सीट से नरेंद्र भाटी, मेरठ - गाजियाबाद से धर्मेंद्र भारद्वाज और मुजफ्फरनगर - सहारनपुर सीट से वंदना मुदित वर्मा को टिकट दिया गया है|

भारतीय जनता पार्टी ने दूसरे दलों से इस्तीफा देकर आए विधान परिषद के सदस्यों को टिकट दिया है| इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर और पूर्वांचल की बलिया सीट शामिल है| गोरखपुर में सीपी चंद इसके पहले के चुनाव में सपा से टिकट पर जीते थे| बाद में वो बीजेपी में शामिल हो गए| बीजेपी ने उन्हें विधान परिषद चुनाव में उताराहै| इसी तरह सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए रविशंकर सिंह पप्पू को बीजेपी ने टिकट दिया है|

Tags:    

Similar News