Uttar Pradesh News : 'मेरे दिवंगत पिता पर टिप्पणी कर पिछड़े वर्ग का किया अपमान', अखिलेश के 'पिताजी' वाले बयान पर बोले केशव प्रसाद मौर्य

Uttar Pradesh News : केशव प्रसाद मौर्य ने भावुक होकर कहा कि मेरे पिता नहीं हैं, अखिलेश यादव के इस बयान से मैं काफी आहत हूं, उन्होंने मेरे दिवंगत पिता पर टिप्पणी कर पिछड़े वर्ग का अपमान किया है...

Update: 2022-05-26 11:03 GMT

Uttar Pradesh News : 'मेरे दिवंगत पिता पर टिप्पणी कर पिछड़े वर्ग का किया अपमान', अखिलेश के 'पिताजी' वाले बयान पर बोले केशव प्रसाद मौर्य

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh News) बजट के सत्र के तीसरे दिन यानी बीते बुधवार (25 मई) को सदन में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बीच तू-तड़ाक की भाषा में तीखी बहस हो गई थी। बता दें कि आज गुरुवार (26 मई) को इस पर डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य ने अखिलेश यादव के टिप्पणी पर जवाब दिया है।

दिवंगत पिता पर टिप्पणी पिछड़े जाति का अपमान

बता दें कि आज केशव प्रसाद मौर्य ने भावुक होकर कहा कि 'मेरे पिता नहीं हैं। अखिलेश यादव के इस बयान से मैं काफी आहत हूं। उन्होंने मेरे दिवंगत पिता पर टिप्पणी कर पिछड़े वर्ग का अपमान किया है।' साथ ही डिप्‍टी सीएम ने कहा कि 'पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव को सदन में इस तरह का व्‍यवहार शोभा नहीं देता।' उन्‍होंने कहा कि 'मैंने तो सिर्फ उपनेता होने के नाते सदन में अपनी बात रखी थी लेकिन नेता प्रतिपक्ष का व्‍यवहार कहीं से भी संसदीय और शिष्‍टाचार के अनुरूप नहीं था।' 

सदन में पिताजी तक पहुंची थी बात

बता दें कि बीते बुधवार को नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और योगी सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के बीच तीखी बहस हुई और बात इतनी अधिक बढ़ गई कि खुद नेता सदन और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को खड़े होकर माहौल शांत करना पड़ा।

केशव के इस सवाल पर भड़के अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि यह पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे हैं। ये भूल गए कि उनके जिला मुख्यालय की सड़क किसने बनाई। बताएं फोर लेन किसने बनाई। इस पर केशव प्रसाद मौर्य ने जवाब दिया कि 'अध्यक्ष जी कृपया इन्हें बता दीजिए कि पांच साल सत्ता में नहीं रहे, फिर पांच साल के लिए विदा हो गए हैं। 2027 में चुनाव फिर आएगा और कमल खिलेगा। सड़क किसने बनाई है, एक्सप्रेस-वे किसने बनाई है, मेट्रो किसने बनाई है, ऐसा लगता है कि आपने सैफई की जमीन बेचकर यह सब बना दिया है।'

यह सुनते ही अखिलेश यादव भड़क उठे और कहा कि 'तुम पिताजी से पैसा लाते हो यह बनाने के लिए। राशन बांटा है तो पिताजी से पैसा लाए हो।' अखिलेश यादव के इतना कहते ही दोनों ओर के विधायक खड़े हो गए और हंगामा होने लगा।

सीएम योगी ने संभाला मोर्चा

हंगामा बढ़ते देख सीएम योगी आदित्यनाथ खड़े हुए। उन्होंने सबको मर्यादा में रहने की नसीहत देते हुए कहा कि सहमति-असहमति हो सकती है किसी बात पर। हम बाद में ठीक करवा सकते हैं, लेकिन तू-तू- मैं-मैं का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। किसी असभ्य भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। यह गलत परंपरा होगी और देश में गलत संदेश जाएगा। जब एक सदस्य खासकर उपमुख्यमंत्री बोल रहे हों तो बीच में रनिंग कमेंट्री करना ठीक नहीं होगा। सीएम योगी ने कहा कि सिर्फ सत्ता पक्ष से मर्यादा की अपेक्षा ना करें विपक्ष भी इसका पालन करे तो बेहतर होगा।

Tags:    

Similar News