Uttarakhand Election 2022 : 'एक उत्तराखंडी को गाली दने का क्या मतलब है?' हरीश रावत ने अमित शाह के बयान पर किया पलटवार
Uttarakhand Election 2022 : अमित शाह (Amit Shah) के बयान पर हरीश रावत (Harish Rawat) ने पलटवार करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि 'एक उत्तराखंडी को गाली देने का क्या मतलब है अमित शाह जी, आपके इन शब्दों ने उत्तराखंडियों के प्रति भाजपा की निकृष्ट सोच को प्रदर्शित कर दिया है...
Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखंड में चुनाव प्रचार (Uttarakhand Election 2022) का शोर थम चुका है। इस बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) के नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने आज रविवार को गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि अमित शाह (Amit Shah) ने एक मुहावरे का इस्तेमाल करते हुए हरीश रावत (Harish Rawat) पर निशाना साधा था। अमित शाह ने कहा था कि बेचारे हरीश रावत को नेता बनाएंगे... नहीं बनाएंगे... टिकट देंगे... वहां से देंगे... धोबी का डेस... आगे नहीं बोलना चाहता... न घर का न घाट का.. मुख्यमंत्री किसको बनाएंगे यह घोषित भी नहीं किया और बेचारे जहां से लड़ना चाहते थे, वहां से लड़ने भी नहीं दिया|'
हरीश रावत ने ट्वीट कर दिया जवाब
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बयान पर उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) के नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने पलटवार करते हुए ट्विटर पर एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि 'एक उत्तराखंडी को गाली देने का क्या मतलब है अमित शाह जी| आपके इन शब्दों ने उत्तराखंडियों के प्रति भाजपा की निकृष्ट सोच को प्रदर्शित कर दिया है। मैं भगवान भैरव का भक्त हूँ, उत्तराखंड और उत्तराखंडियत की रक्षा के लिए मुझे जो कुछ करना पड़ेगा,मैं करूँगा। जय उत्तराखंड-जय उत्तराखंडियत|'
हरीश रावत ने साझा किया वीडियो
इसके साथ ही हरीश रावत ने अपना एक वीडियो भी साझा किया है। इस वीडियो में हरीश रावत ने भाजपा को एक संदेश देते हुए अमित शाह के बयान पर पलटवार भी किया है।
इस वीडियो में हरीश रावत ने कहा है कि 'थैंक्यू आदरणीय अमित शाह जी, चीफ मिनिस्टर और केंद्रीय मंत्री गण। आप उत्तराखंड आ रहे हैं और कांग्रेस के इस छोटे से कार्यकर्ता पर लट्ठ पर लट्ठ बरसा रहे हैं। कल अमित शाह जी ने एक सभा, मेरे घर की सभा में कह दिया कि हरीश रावत तो धोबी का आगे डेस और घर का ना घाट का, केवल कुत्ता नहीं कहा ना, कुत्ता तो भैरव का अंश माना जाता है।' आगे वीडियो में हरीश रावत ने कहा कि 'यदि मैं उनकी नजर में कुत्ता हूं, तो मैं उत्तराखंड का ही हूं ना। मैं बोलूंगा तो उत्तराखंड के लिए ही, भौंकूंगा उनकी नजर में तो उत्तराखंड के लिए ही। मगर याद रखिए, यदि उत्तराखंड के हितों को चोट पहुंचेगी तो मैं भौंकने के साथ थोड़ा सा काटूंगा भी|'