कोरोना वायरस के लिए थाली और ताली बजाने जैसा है चीनी ऐप TikTok पर प्रतिबंध लगाना : विशाल ददलानी

बॉलीवुड सिंगर विशाल ददलानी ने ट्वीट कर कहा कि चीनी एप्स बनाने प्रतिबंधित करना वैसे ही है जैसे कोरोना से निपटने के लिए ताली बजा रहे थे, दीये जलाए जा रहे थे...

Update: 2020-06-30 11:35 GMT

नई दिल्ली। चीन के साथ सीमा पर चल रहे विवाद के बीच भारत सरकार ने 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस कदम को सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिल रही है। वहीं बॉलीवुड सिंह विशाल ददलानी ने इस बीच इस फैसले को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए ऐसा ट्वीट किया कि सभी यूजर्स उन पर टूट पड़े हैं। ददलानी ने ट्वीट कर कहा कि चीनी एप्स बनाने प्रतिबंधित करना वैसे ही है जैसे कोरोना से निपटने के लिए ताली बजा रहे थे, दीये जलाए जा रहे थे। 

उनके इस ट्वीट पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, 'वह जल रहा है क्योंकि वह राजनीतिक विफलता के बाद एक टिक टोक स्टार बनने की योजना बना रहा था।'

एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह सरकार अद्भुत है। यह भविष्य के बारे में बात करता है और जब वर्तमान के बारे में पूछा जाता है, तो यह अतीत में चली जाती है।'

एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, 'सर सार्वजनिक रूप से सच मत बोलो भक्त इसे पचा नहीं पाएंगे, मोदी इनके पापा जो हैं।' 

एक अन्य यूजर ने लिखा, आप अपने संगीत पर ध्यान केंद्रित करिए या चीन या पाकिस्तान की नागरिकता लीजिए और फिर अपनी नाक घुसाते रहिए, फिर देखते हैं आगे क्या होता है।

विशाल ददलानी ने इसके बाद और भी ट्वीट किए हैं। ददलानी एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, क्या बर्बर बमबारी ने देश और हमारे सैनिकों से यह कहते हुए धोखा देने के लिए माफी मांगी है कि कोई चीनी घुसपैठ नहीं हुई है?  एक दूसरे ट्वीट में ददलानी ने लिखा, 'अरे छप्पन-राओ, ज़रा छाती भर के नाम तो ले लो, के वो देखें के तुम डरते नहीं. Come on, शेरू!!' 


Tags:    

Similar News