Delhi News: अरमान अली ने एक तरफा प्यार में 9वींं की छात्रा को मारी गोली, Delhi police की लापरवाही आई सामने
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली ( Delhi ) में भी झारखंड के दुमका जैसी घटना सामने आई है। इस मामले में गनीमत रही कि अरमान अली ( Arman Ali ) के गोली मारने के बावजूद लड़की की जान बच गई।
Dumka repeat in Delhi : अरमान अली ने एक तरफा प्यार में 9वींं की छात्रा को मारी गोली, दिल्ली पुलिस की लापरवाही आई सामने
Delhi News: पिछले कुछ दिनों से देशभर में झारखंड ( Jharkhand )के दुमका ( Dumka ) जिले में अंकिता हत्याकांड को लेकर आक्रोश चरम पर है। झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए हेमंत सोरेन सरकार और वहां के डीजीपी को फटकार लगाई है। अंकिता हत्याकांड को मचा बवाल अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब देश की राजधानी दिल्ली ( Delhi ) में इसी तरह की वारदात सामने आई है। इस मामले में बात करने से इनकार और एकतरफा प्यार में अरमान अली ( Arman ali ) ने 9वीं की छात्रा को गोली मार ( Shoot 9th class girl ) दी। गनीमत यह रही कि लड़की की मौत नहीं हुई।
छात्रा के परिजनों ने का आरोप है कि अली ( Arman ali arrested ) छात्रा को पिछले एक वर्ष से परेशान कर रहा था। वह स्कूल आते-जाते पीछा करता था। हमने इस बात की शिकायत संगम विहार ( Sangam Vihar ) थाने में की थी लेकिन थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे अरमान अली का हौसला बढ़ गया था।
दरअसल, यहां संगम विहार इलाके में एकतरफा प्यार में अरमान अली नाम ( Arman ali ) के एक शख्स ने 9वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा को गोली मार दी। यह घटना 25 अगस्त की है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की लापरवाही सामने आई है। कुछ दिनों पहले शिकायत मिलने पर संगम विहार थाना पुलिस ने अरमान अली के खिलाफ कार्रवाई नहीं की थी। इससे उसका हौसला बढ़ गया था। नतीजा यह निकला कि अरमान अली ( Arman ali ) ने स्कूल से घर लौटते वक्त नौवीं की छात्रा को गोली मार दी। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने अरमान अली को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में दौरान उसके साथ रहे पवन और बॉबी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
दिल्ली ( Delhi ) के संगम विहार इलाके में एकतरफा प्यार में अरमान अली ने अपने ही मोहल्ले में रहने वाली एक 9वीं कक्षा की छात्रा को गोली मार दी। वारदात के समय पीड़ित छात्रा अपने स्कूल से घर लौट रही थी। आरोपी ने छात्रा को पीछे से गोली मारी और फरार हो गया। गोली छात्रा के कंधे से नीचे और पीठ से ऊपर लगी है। छात्रा को बत्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने छात्रा को खतरे से बाहर बताया है।
ये है पूरा मामला
छात्रा अपने परिवार के साथ संगम विहार ई-ब्लॉक में रहती है। वह अपने भाई के साथ कैम्बरीज इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती है और 9वीं कक्षा की छात्रा है। 25 अगस्त को दोपहर में वह मां और छोटे भाई के साथ स्कूल से लौट रही थी। मां छात्रा को स्कूल लेने गई थी। छात्रा जब बी-ब्लॉक में मकान नंबर 15 के सामने पहुंची तो तभी अली अपने दोस्त के साथ पैदल आया और लड़की को पीछे से गोली मार दी। छात्रा वहीं बेहोश होकर गिर गई। आरोपी युवक कुछ दूरी पर खड़ी मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
समय रहते पुलिस ने नहीं कार्रवाई
इस मामले में छात्रा के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी को मोहल्ले में रहने वाला अली नाम का युवक एक वर्ष से परेशान कर रहा था। उसकी बेटी ने फेसबुक पर उसकी दोस्त के अनुरोध को स्वीकार कर लिया था। वह तभी से परेशान कर रहा था। उन्होंने बताया कि उन्हें दो महीने पहले ही पता लगा था। इसकी जानकारी बीट अफसर को दी थी। इसके बाद आरोपी युवक अली गायब हो गया था लेकिन पुलिस ( Delhi Police ) ने कोई कार्रवाई नहीं की।
रास्ते में परेशान करता था अरमान अली : छात्रा
Dumka repeat in Delhi : वहीं छात्रा ने बताया कि फायरिंग करने वाले आरोपियों में से अरमान अली को वह पहले से जानती थी। वह इंटरनेट मीडिया के माध्यम से पिछले दो सालों से अरमान अली ( Accused Arman ali ) के संपर्क में थी। पिछले चार-पांच महीनों से छात्रा ने उससे बात करना बंद कर दिया था। इस बात से खफा आरोपी अरमान अली ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया था और अक्सर उनका रास्ता रोकने लगा था। छात्रा के चाचा ने बताया कि जून के अंतिम सप्ताह में इस बाबत पुलिस से आरोपी की शिकायत भी की गई थी लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके चलते आरोपी अरमान अली का हौसला बढ़ता चला गया और उसने छात्रा को गोली मार दी। अगर पुलिस ( Delhi police ) समय पर कार्रवाई करती तो आरोपी पीड़िता को गोली मारने के बारे में कभी सोच भी नहीं पाता।