UP Election 2022: इन दो पार्टियों को लेकर गर्म हुआ सट्टा बाजार, BJP और सपा को लेकर सटोरियों का ये है अनुमान

UP Election 2022: सूबे के इस आखिरी चरण के चुनाव में 9 जिलों की 54 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। ऐसे में सट्टा बाजार भी गर्म हो चुका है। यूपी विधानसभा चुनाव सटोरियों की पहली पसंद बना हुआ है...

Update: 2022-03-07 03:56 GMT
(इन दो पार्टियों को लेकर गर्म हुआ सट्टा बाजार)

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 (UP Vidhansabha 2022) के लिए आज सातवें चरण का मतदान शुरू हो चुका है। सूबे के इस आखिरी चरण के चुनाव में 9 जिलों की 54 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। ऐसे में सट्टा बाजार भी गर्म हो चुका है। यूपी विधानसभा चुनाव सटोरियों की पहली पसंद बना हुआ है।

दिल्ली, लखनऊ तथा हापुड़ के सट्टा बाजार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दोबारा सत्ता में आने को लेकर कयास लगाये गये हैं। सट्टा बाजार की पहली पसंद भाजपा बनी हुई है, सटोरियों की दूसरी पसंद समाजवादी पार्टी है। उनके अनुमान के मुताबिक बीजेपी इस बार 220 सीटों पर सिमट रही है। वहीं, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बारे में राय है कि इस चुनाव में सपा के पहिये से 135 से 140 सीट के बीच हवा निकल जाएगी। 

Full View

सटोरियों ने जनवरी में बीजेपी के उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 230 सीट जीतने का अनुमान लगाया था, लेकिन सात चरण के चुनाव के अंतिम दौर में अब सटोरियों का अनुमान है कि प्रदेश की 403 सीटों पर से इस बार 220 सीटों पर कमल का फूल खिल जायेगा।

बताते चलें कि, सातवें चरण को मतदान सुबह सात बजे से जारी है। 9 जिलों की 54 सीटों पर 2 करोड़ 6 लाख वोटर्स 613 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। आज के मतदान में योगी के 7 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। सातवें चरण की वोटिंग के साथ ही यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में नई सरकार के गठन को लेकर 10 फरवरी 2022 से जारी मतदान का सिलसिला भी समाप्त हो जाएगा।

9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग जारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव ( UP Assembly Election 2022 ) के सातवें और आखिरी चरण का मतदान शुरू हो गया है। अंतिम चरण में वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्रों में 613 उम्मीदवार मैदान में हैं। 

Tags:    

Similar News