BJP ने जारी की 91 प्रत्याशियों की लिस्ट, राकेश सचान और शलभ मणि त्रिपाठी सहित जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

UP Election 2022: इस लिस्ट में कांग्रेस का साथ छोड़कर गये राकेश सचान सहित भाजपा के प्रवक्ता व पूर्व पत्रकार शलभ मणि त्रिपाठी का भी नाम शामिल है। बीजेपी ने इस पांचवी सूची में अपने 91 उम्मीदवार फाइनल कर दिए हैं...

Update: 2022-01-28 10:40 GMT

(भाजपा ने जारी की अपनी पांचवी लिस्ट)

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी एक और सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस का साथ छोड़कर गये राकेश सचान सहित भाजपा के प्रवक्ता व पूर्व पत्रकार शलभ मणि त्रिपाठी का भी नाम शामिल है। बीजेपी ने इस पांचवी सूची में अपने 91 उम्मीदवार फाइनल कर दिए हैं।


पांचवी लिस्ट के सातवें नंबर पर राकेश सचान का नाम शामिल है। राकेश सचान को विधानसभा नंबर 208 भोगनीपुर से उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसके अलावा योगी सरकार में मंत्री नंद कुमार नंदी इलाहाबाद दक्षिण की 263 नंबर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाए गये हैं। इलाहाबाद पश्चिम से दूसरे मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह उम्मीदवार हैं।


इस लिस्ट में सूर्य प्रताप शाही को 338 नंबर विधानसभा पथरदेवा से टिकट दिया गया है। 91 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में 11 महिलाओं को भी वरीयता दी गई है। शलभ मणि त्रिपाठी को विधानसभा नंबर 337 देवरिया से मैदान में उतारा गया है। 275 नंबर विधनसभा अयोध्या से वेद प्रकाश गुप्ता उम्मीदवार हैं।


स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह 307 नंबर लिधानसभा बनसा से दोबारा किस्मत आजमाएंगे। सीट नंबर 305 इटवा विधानसभा से मौजूदा सरकार में शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी भाग्य आजमाएंगे।

Tags:    

Similar News