Goa Election 2022 Exit Poll : गोवा में भी बन सकती है कांग्रेस सरकार, बीजेपी भी रेस में पर MGP बन सकती है किंगमेकर

Goa Election 2022 Exit Poll : गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को वोटिंग हुई थी, इसमें 301 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी, एक्जिट पोल की मानें तो 15-20 सीटों के साथ कांग्रेस सरकार बना सकती है......

Update: 2022-03-07 14:31 GMT

Goa Election 2022 Exit Poll : गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में 40 सीटों पर हुए मतदान के बाद इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एक्जिट पोल में एक्जिट पोल में भाजपा (BJP) 16-18 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। वहीं कांग्रेस (Congress) के 15 से 20 सीटें मिलने का अनुमान है। गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को वोटिंग हुई थी। इसमें 301 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। एक्जिट पोल की मानें तो 15-20 सीटों के साथ कांग्रेस सरकार बना सकती है। हालांकि बीजेपी के साथ कांग्रेस का कांटे का मुकाबला है। बीजेपी के हिस्से 14-18 सीटें आ सकती हैं।

वहीं एमजेपी के हिस्से 2-5 और अन्य के हिस्से 0-4 सीटें आ सकती हैं। AAP और TMC-महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी गठबंधन के गोवा में सरकार बनाने के लिए किंगमेकर के रूप में उभर सकती है। इससे पूर्व एमजीपी के सुधीन धवलीकर ने कहा था कि कांग्रेस नेतृत्व को यह तय करना है कि वह विपक्ष में बैठती है या सत्तारूढ़ दल का हिस्सा बनती है। गौरतलब है कि बीते दो दिनों से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी बीते दो दिनों से गोवा में ही कैंप कर रहे हैं। गोवा विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा किए जाने से कुछ दिन पहले कांग्रेस ने कहा था कि अगर उसे बहुमत नहीं मिलता है, तो वह भाजपा के अलावा अन्य दलों के साथ चुनाव के बाद गठबंधन के लिए तैयार है।

साल 2012 के विधानसभा चुनाव में BJP को 21 सीटें मिली थी, जबकि 2017 के चुनाव में घटकर 13 हो गईं। वहीं, कांग्रेस ने साल 2012 के विधानसभा चुनाव में 9 पर कब्जा किया तो 2017 में 17 सीटें जीतीं थी। वहीं साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों से करें तो बीजेपी ने 26 सीटों पर कब्जा किया तो कांग्रेस ने 14 सीटों पर। इस बार गोवा में सबसे अधिक 89।61% मतदान सेंक्वेलिम सीट पर हुआ है, जहां से भाजपा के उम्मीदवार और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत चुनाव लड़े हैं। वे इस सीट पर दो बार 2012 और 2017 में जीत हासिल कर चुके हैं

विजय सरदेसाई की किस्मत का भी होगा फैसला

विजय सरदेसाई गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के अध्यक्ष हैं। वे साल 2012 से फटोर्डा (Fatorda) विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। विजय सरदेसाई सूबे की सरकार में डिप्टी सीएम भी रहे हैं। इस दफे जीएफपी चीफ की प्रतिष्ठा भी फटोर्डा सीट से दांव पर होगी।

पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के पुत्र उत्पल पर्रिकर भी चुनावी दंगल में भर रहे हुंकार

गोवा के मुख्यमंत्री रहे बीजेपी के दिग्गज नेता मनोहर पर्रिकर के पुत्र उत्पल पर्रिकर पणजी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। उत्पल पर्रिकर को बीजेपी से टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय ही चुनावी रणभूमि में उतर आए। इस चुनाव में उत्पल पर्रिकर की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है।

पिछली बार सिर्फ 13 सीटें जीतकर भी बीजेपी ने बना ली थी सरकार

40 सीटों वाले गोवा की विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च को समाप्त हो रहा है। राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2017 में हुआ था। कांग्रेस 15 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन वो सरकार नहीं बना सकी। बीजेपी ने 13 सीटें जीतीं और वो एमजीपी, जीएफपी व दो निर्दलीय विधायकों के सहारे सरकार बनाने में सफल रही। मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री बने, लेकिन 17 मार्च 2019 को मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद डॉ। प्रमोद सावंत को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया।

Tags:    

Similar News