Keshav Prasad Maurya : डिप्टी CM बनने के बाद केशव प्रसाद मौर्य की 6 गुना और पत्नी राजकुमारी की कमाई में 9 गुना इजाफा

Keshav Prasad Maurya : शव प्रसाद मौर्य की 2012 में आयकर रिटर्न में कमाई 6.15 लाख रुपये थी, 2022 में उनका आयकर रिटर्न 36.74 लाख रुपये दिखाया गया है, पिछले 10 साल में उनकी आय 6 गुना बढ़ी है...

Update: 2022-02-03 15:29 GMT

(दस वर्षों में केशव प्रसाद मौर्य की कमाई में छह गुना इजाफा)

Keshav Prasad Maurya : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) की सक्रिय राजनेता के अलावा एक बड़े बिजनेसमैन भी हैं। लेकिन बीते दस वर्षों में उन्होंने अपनी आधी फर्में अपनी पत्नी के नाम ट्रांसफर कर दीं। खुद को दो फर्मों में ही डायरेक्टर दिखाया है। ये जानकारी साल 2012 में दाखिल शपथपत्र और 2022 के विधानसभा के नामांकन में दिए गए हलफनामे से सामने आयी है। केशव प्रसाद मौर्य की कमाई में पिछले दस वर्षों में छह गुना इजाफा हुआ है जबकि उनकी पत्नी राजकुमारी (Rajkumari Maurya) की कमाई में 9 गुना इजाफा हुआ है।

साल 2012 में दाखिल शपथपत्र में उन्होंने बताया था कि वह कामथेनु फिलिंग स्टेशन और कामधेनु सप्लायर्स के प्रोपराइटर हैं। इसके अलावा वो कामधेनु लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड, कामधेनु कृषि ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं। कामधेनु चैरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष और जीवन ज्योति क्लीनिक एंड हॉस्पिटल में पार्टनर हैं। शपथपत्र मैं उन्होंने यह भी दिखाया था कि उनकी पत्नी राजकुमारी कामधेनु लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड और कामधेनु कृषि ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर हैं। कामधेनु चैरिटेबल सोसायटी में कोषाध्यक्ष हैं। 

लेकिन 2022 में केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का हस्तक्षेप सिर्फ दो फर्म में है- कामधेनु फिलिंग स्टेशन के प्रोपराइटर और कामधेनु कृषि ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर। शपथपत्र के मुताबिक उनकी पत्नी राजकुमारी कामधेनु लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड और कामधेनु कृषि ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर हैं। 

केशव प्रसाद मौर्य की 2012 में आयकर रिटर्न में कमाई 6.15 लाख रुपये थी। 2022 में उनका आयकर रिटर्न 36.74 लाख रुपये दिखाया गया है। पिछले 10 साल में उनकी आय 6 गुना बढ़ी है। उन्होंने साल 2012 में पत्नी की आय 1.85 लाख रुपये दिखाई थी। ये भी बढ़कर 19 लाख रुपये सालाना हो गई है। ये भी करीब 9 गुना तक बढ़ गई है।

इसके अलावा इस बात पर भी अब ध्यान दिया जा रहा है कि उन्होंने साल 2012 के शपथपत्र में दो सफारी गाड़ियां दिखाई थीं जबकि जबकि 2022 के दस्तावेजों में सिर्फ एक मोटरसाइकिल है। केशव प्रसाद मौर्य ने 2012 के दाखिल शपथपत्र में दो ट्रक, दो सफारी गाड़ी, एक टैंकर, एक टाटा मैजिक दिखाई थी जबकि 2022 के शपथपत्र में उन्होंने दो टैंकर, एक मिनी टैंकर, महिंद्रा बोलेरो पिकअप और ग्लैमर मोटर साइकिल दिखाई है।

डिप्टी सीएम के दाखिल हलफनामें में कई रोचक बातें निकलकर सामने आयी हैं। उनके 2012 के हलफनामे में उम्र 45 साल दिखाई गई थी लेकिन अब दाखिल हलफनामे में उनकी उम्र 53 साल दिखाई गई है। यानि कि दो साल कम उम्र दिखाई गई है। दस साल में उम्र 8 साल बढ़ी है।

Tags:    

Similar News