UP Election 2022: पीएम मोदी ने पार्टी फंड में 1000 रूपये दान कर जनता से मांगा चंदा तो लोग बोले 'पहले पिछला हिसाब तो दीजिए'
PM केयर का पैसा कहाँ गया उसका हिसाब क्यों नहीं देते आजतक? पिछले सात साल से भाजपा की रैलियों पर करोड़ों रुपए हर रोज़ उड़ाए जा रहे हैं यहाँ हज़ार रुपए का ढोंग किया जा रहा है...
(पीएम मोदी द्वारा चंदा मांगने पर लोगों ने ली चुटकी)
UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भारतीय जनता पार्टी फंड में 1000-1000 रुपये डोनेट किए हैं। जिसके बाद पीएम मोदी ने लोगों से भी चंदा देने की अपील की है। प्रधानमंत्री की इस अपील के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर सवाल जवाब कर रहे हैं। तो कई लोग पिछला हिसाब मांगते दिख रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में लिखा कि, 'मैंने रुपये दान किए हैं। भारतीय जनता पार्टी के पार्टी फंड की ओर 1,000। हमेशा राष्ट्र को पहले रखने का हमारा आदर्श और हमारे कैडर द्वारा आजीवन निस्वार्थ सेवा की संस्कृति आपके सूक्ष्म दान से और मजबूत होगी। बीजेपी को मजबूत बनाने में मदद करें। भारत को मजबूत बनाने में मदद करें।'
प्रधानमंत्री के इस ट्वीट पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पत्रकार श्याम मीरा सिंह ने लिखा कि, 'कितने ढोंगी हैं आप प्रधानमंत्री जी, PM केयर का पैसा कहाँ गया उसका हिसाब क्यों नहीं देते आजतक? पिछले सात साल से भाजपा की रैलियों पर करोड़ों रुपए हर रोज़ उड़ाए जा रहे हैं यहाँ हज़ार रुपए का ढोंग किया जा रहा है। PM केयर का पैसा भी प्रधानमंत्री की केयर और मेकअप पर चला गया।'
ऑल्ट न्यूज के मोहम्मद जुबेर ने पीएम के ट्वीट पर खुद जाकर चंदा मांग लिया है। उन्होने लिखा कि, '2021 में संगठित अभद्र भाषा और दुष्प्रचार में भारी वृद्धि देखी गई है। दिन प्रतिदिन इस खतरे से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। कृपया इसमें उदार योगदान दें, ताकि हम वही करते रहें जो हम करते हैं।'
अंकुश बमनावत नाम के यूजर ने रिप्लाई किया कि, 'बेचारे अन्धभक्त, वे किसी भी तरह 2 रुपये प्रति ट्रोल से कुछ रुपये कमा लेते हैं, लेकिन अब उन्हें वह पैसा अपने मालिकों को वापस देना होगा, खुले मुंह से मुस्कुराते हुए चेहरे। लेकिन फिर भी अंधभक्त कहेंगे- 'मोदी जी ने किया होगा तो कुछ सोच समझकर ही किया होगा।'
शुभम पांडेय नामक यूजर लिखते हैं, '8000 करोड़ के एयर क्राफ्ट में उड़ने वाले, लाखो का चश्मा, दिन में 5 पोशाक बदलने वाले, रैलियों पर करोड़ो खर्च और ये 1000 डोनेट करने का ढोंग, समझ से परे है Face with tears of joy ईश्वर ऐसी फकीरी सबको दे।'
वहीं ध्रुव असोदिया नाम के यूजर ने पीएम मोदी को रिप्लाई किया कि, 'पूरे PM cares fund का पैसा लूंट कर भाजपा को देने के बाद भी मोदीजी को बिलकुल अभिमान नहीं है। एक फकीरी तो है आपमे मोदीजी।'