UP Election 3rd Phase polling Live: रामगोपाल का दावा चौथे चरण में पा लेंगे बहुमत, शिवपाल बोले सपा को मिलेंगी 300 सीटें

UP Election 3rd Phase polling Live: सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे शिवपाल सिंह यादव ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह से आशीर्वाद लिया है...

Update: 2022-02-20 04:28 GMT

(शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव ने किया जीत का दावा)

UP Election 2022 3rd Phase Polling Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 को लेकर तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों में मतदान शुरू हो गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी मतदाताओं से मतदान की अपील की है। वहीं, दूसरी तरफ सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे शिवपाल सिंह यादव ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह से आशीर्वाद लिया है।

रामगोपाल ने किया बड़ा दावा

सैफई में समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के चौथे चरण तक हम बहुमत हासिल कर लेंगे। बाकी चरणों के चुनाव में जीती गई सीटें ज्यादा होंगी। करहल से इनको कोई उम्मीदवार नहीं मिल पा रहा था इसलिए आखिरी समय में बली का बकरा बनाने एस. पी. सिंह बघेल को भेजा गया है। इस बार ऐसा लग रहा है कि लोग सिर्फ अखिलेश यादव का चेहरा देखकर वोट दे रहे हैं।

गठबंधन को 300 सीटें मिलेंगी

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम इस चुनाव में बड़ी जीत देखेंगे। मुझे लगता है कि हमारे गठबंधन (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया, और समाजवादी पार्टी) को लगभग 300 सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि जनता से अपील है कि बढ़ चढ़कर समाजवादी के पक्ष में वोट करें। अखिलेश को मेरा पूरा आशीर्वाद है। वो गठबंधन में मुख्यमंत्री बनें।

Tags:    

Similar News