SP Singh Baghel News: जानें कौन हैं SP सिंह बघेल, जो अखिलेश यादव के खिलाफ लड़ रहे हैं चुनाव

SP Singh Baghel: जनपद मैनपुरी की विशेष सीट करहल से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार उतारा है. कयास लगाए जा रहे थे कि सपा अध्यक्ष के सामने बीजेपी की तरफ से नेताजी की छोटी बहू अर्पणा यादव को उतारा जा सकता है

Update: 2022-01-31 13:05 GMT

SP Singh Baghel: जनपद मैनपुरी की विशेष सीट करहल से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार उतारा है. कयास लगाए जा रहे थे कि सपा अध्यक्ष के सामने बीजेपी की तरफ से नेताजी की छोटी बहू अर्पणा यादव को उतारा जा सकता है, किंतु सभी अटकलों पर विराम लग गया. बीजेपी ने समाजवादी पार्टी से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल को उम्मीदवार बनाया।

जानकारी के मुताबिक, कभी प्रो एसपी सिंह बघेल को मुलायम (नेताजी) का करीबी माना जाता था। मगर राजनीति, क्योंकि बदलाव की नीति है। वक्त के साथ बघेल पहले मायावती के और फिर अमित शाह के खास हो गए। जानें उप्र इलेक्शन-2022 में बीजेपी उम्मीदवार प्रो एसपी सिंह बघेल के बारे में-


माने जाते थे मुलायम सिंह यादव के खास

राज्य के जनपद इटावा के रहने वाले सांसद प्रो. बघेल खादी से पहले पुलिस में थे। वे काफी वक्त तक सब इंस्पेक्टर भी रहे और पूर्व सीएण मुलायम सिंह यादव की सुरक्षा में तैनात रहे। वर्ष 1998 में नेताजी ने उन्हें जलेसर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा और कामयाबी भी मिली। तत्पश्चात बघेल ने मुड़कर नहीं देखा।

सन् 1999− 2004 में वे सपा की टिकट से ही लोकसभा गए। इसके बाद वे बीएसपी में शामिल हुए और राज्यसभा सदस्य बनाया गया। वर्ष 2014 के लोकसभा इलेक्शन से पूर्व उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की। गृहमंत्री अमित शाह के खास कहे जाने वाले प्रो. बघेल को बीजेपी ने ज्वाइन करते ही पिछड़ा वर्ग मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया। वर्ष 2017 के विधानसभा इलेक्शन में उन्हें टूंडला विधानसभा सीट से दांव लगाया। जीत हासिल कर वे मुख्यमंत्री की कैबिनेट का हिस्सा भी रहे। तो वहीं बीजेपी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है।

Tags:    

Similar News