UP Election 2022 : अखिलेश यादव ने कसा तंज, बोले- सातवें चरण में सात समंदर पार जाएगी बीजेपी

UP Election 2022 : अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है, अखिलेश यादव ने कहा कि सांतवें चरण के मतदान में लोग बीजेपी को सात समंदर पार भेज देंगे...

Update: 2022-03-06 06:31 GMT

BJP ने महंगाई का तोहफा देकर उतारा वोटर्स का कर्ज, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेह है| ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है| समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सदैव अपने भाषणों में भाजपा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमलावर रहते है| इसी कड़ी में एक बार फिर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी को अपने निशाने पर लिया है|

भाजपा पर हमलावर हुए अखिलेश

बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते शनिवार आजमगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है| अखिलेश यादव ने कहा कि सांतवें चरण के मतदान में लोग बीजेपी को सात समंदर पार भेज देंगे| उत्तर प्रदेश में सांतवें चरण का प्रचार थम चूका है और मतदान 7 मार्च को होना है| बता दें कि 3 दिन बाद 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जायेंगे|

रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा

बता दें कि अखिलेश यादव ने रोजगार के मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरा है| उन्होंने कहा है कि 'प्रदेश में रोजगार नहीं है| पिछले तीन साल से सेना के लिए भर्ती नहीं निकली है| जब समाजवादी पार्टी आएगी तो न केवल पुलिस भर्ती निकालने का काम किया जाएगा बल्कि फौज में भर्ती निकलवाने का भी प्रयास करेंगे|' बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव इससे पहले भी कई बार रोजगार को लेकर भाजपा सरकार पर हमलावर रहे हैं और उन्होंने इस चुनाव में रोजगार को एक बड़ा मुद्दा बनाया है|

एनसीसी कैडेट्स के लिए नौकरी में प्राथमिकता

बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने बीते शुक्रवार को गाजीपुर में एक रैली को संबोधित करने के दौरान नॅशनल कैडेट कोर (NCC) के जवानों से बड़ा वादा किया| उन्होंने एनसीसी कैटेड्स को नौकरी में प्राथमिकता देने का वादा किया है| गाजीपुर में अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग NCC का 'ए' सर्टिफिकेट 'बी' सर्टिफिकेट और 'सी' सर्टिफिकेट पाए हैं उन्हें अगर हमें नौकरियों में प्राथमिकता देनी होगी तो देंगे| इसके साथ ही अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा थे कि उन्होंने कहा कि बीजेपी की जमानत जब्त होने जा रही है| ये सरकार बनाने का चुनाव है| 10 तारीख को परिणाम और उसके बाद सरकार, उसके बाद हमें और आपको होली का पर्व भी मनाना है| 

Tags:    

Similar News