UP Election 2022 : आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने दिया इस्तीफा, विधायक बाला प्रसाद अवस्थी भी सपा कार्यालय पहुंचे, राम फेरन पांडेय भी छोड़ सकते हैं पार्टी
UP Election 2022 : योगी सरकार में आयुष मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है....
UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले भाजपा विधायकों (BJP MLAs) के इस्तीफों की झड़ी लग गई है। चुनाव से ऐन वक्त पहले हुए इस दल बदल ने भाजपा को बड़े संकट में डाल दिया है। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) और दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chouhan) के बाद अब आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी (Dharam Singh Saini) ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
सैनी की ओर से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को इस्तीफा पत्र लिखा गया है। जिसमें उन्होंने लिखा है - 'माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल में आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में रहकर पूर्ण मनोयोग के साथ उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया है, किन्तु जिन अपेक्षाओं के साथ दलितों, पिछड़ों, किसानों, शिक्षित बेरोजगारों, छोटे एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों ने मिलकर भारतीय जनता पार्टी को प्रचण्ड बहुमत से भाजपा सरकार बनाने का काम किया उनकी एवं उनके जनप्रतिनिधियों के प्रति लगातार हो रही उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।'
धर्म सिंह सैनी के इस्तीफे को लेकर अटकलें लगाई जा रहीं थीं। इससे पहले अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से उनके साथ फोटो साझा करते हुए लिखा- 'सामाजिक न्याय' के एक और योद्धा डॉ. धर्म सिंह सैनी जी के आने से, सबका मेल-मिलाप-मिलन करानेवाली हमारी 'सकारात्मक और प्रगतिशील राजनीति' को और भी उत्साह व बल मिला है। सपा में उनका ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।बाइस में समावेशी-सौहार्द की जीत निश्चित है!
पार्टी से लगातार इस्तीफा देने वाले भाजपा विधायकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच खबर है कि भाजपा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी और राम फेरन पांडेय ने भी इस्तीफा दे दिया है। बाला प्रसाद अवस्थी की समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचने की खबर है।