UP Election 2022: पहले चरण के लिए आज थम जाएगा चुनावी प्रचार, 10 फरवरी को होगी वोटिंग

UP Election 2022: लखनऊः यूपी चुनाव (UP Election 2022) में पहले चरण के मतदान में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. पश्चिमी यूपी के 11 जिलों मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, शामली, अलीगढ़, मथुरा और आगरा की 58 सीटों पर 10 फरवरी को वोटिंग है.

Update: 2022-02-08 08:23 GMT

UP Election 2022: पहले चरण के लिए आज थम जाएगा चुनावी प्रचार, 10 फरवरी को होगी वोटिंग

UP Election 2022: लखनऊः यूपी चुनाव (UP Election 2022) में पहले चरण के मतदान में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. पश्चिमी यूपी के 11 जिलों मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, शामली, अलीगढ़, मथुरा और आगरा की 58 सीटों पर 10 फरवरी को वोटिंग है. इन जिलों में कुल 10766 मतदान केंद्र और 25849 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. 2.27 करोड़ लोग अपने पसंद के प्रत्याशी पर दांव लगाएंगे. पहले चरण के लिए आज शाम 6 बजे से चुनावी शोर थम जाएगा.

यूपी में पहले चरण के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए 21 जनवरी तक नामांकन हुआ. चुनाव प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था के भी कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने के साथ ही शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश हैं. अर्ध-सुरक्षा बलों ने मतदान केन्द्रों को अपने कब्जे में ले लिया. अब से चुनाव संपन्न होने तक मतदान केंद्रों के आसपास 200 मीटर तक भीड़ इकट्ठा होने पर रोक रहेगी.

प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक भारी मात्रा में नकदी, अवैध शराब, मादक पदार्थ व अवैध असलहे बरामद किए जा चुके हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक अब तक 31 लाख लोगों को चुनाव में गड़बड़ी करने की आशंका में पाबंद किया गया है. पुलिस कार्रवाई में अब तक 59 करोड़ रुपये नकद और लगभग 34 करोड़ की अवैध शराब और 32 करोड़ के मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं. 8.43 लाख असलहे जमा कराए गए हैं.

इन विधानसभा सीटों पर होगा मतदान

प्रथम चरण में कैराना, थानाभवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी (सुरक्षित), मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर (सुरक्षित), किठौर, मेरठ कैंटोनमेंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ (सुरक्षित), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा (सुरक्षित), खैर (सुरक्षित), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास (सुरक्षित), छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव (सुरक्षित), एत्मादपुर, आगरा कैंटोनमेंट (सुरक्षित), आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण (सुरक्षित), फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद, बाह सीटें हैं. इनमें 9 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. 10 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.

Tags:    

Similar News