UP Election 2022 : हिन्दू युवा वाहिनी ने दीदी का काफिला रोक कर दिखाए काले झंडे, ममता बनर्जी खास अंदाज में बोलीं- न डरूंगी, न भागुंगी

UP Election 2022 : चेतगंज में विरोध-प्रदर्शन और नारेबाजी के दौरान ममता वाहन से उतर कर सड़क पर तनकर खड़ी हो गईं, सीएम ममता ने कहा कि वह डरने वाली नहीं हैं, न ही भागने वाली हैं...

Update: 2022-03-02 18:31 GMT

Kolkata Cabinet News : ममता बनर्जी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब राज्यपाल की जगह सीएम होंगी विश्वविद्यालयों की चांसलर

UP Election 2022 : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज बुधवार 2 मार्च की शाम समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार करने बनारस पहुंचीं। लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उतरने के बाद ममता सीधे दशाश्वमेध घाट के लिए निकलीं। दशाश्वमेध घाट पहुंचने से पहले ममता बनर्जी को गोदौलिया पर काले झंडे दिखाए गए। इससे पहले चेतगंज में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। चेतगंज में विरोध-प्रदर्शन और नारेबाजी के दौरान ममता वाहन से उतर कर सड़क पर तनकर खड़ी हो गईं। सीएम ममता ने कहा कि वह डरने वाली नहीं हैं, न ही भागने वाली हैं।

ममता बनर्जी ने लगाया जय यूपी जय हिंद का नारा

बता दें कि चेतगंज में काला झंडा दिखाए जाने पर ममता बिफर पड़ीं। गाड़ी रोकवाई और सड़क पर उतर गईं। सामने आए समर्थकों को किनारे करते हुए कहा, काला झंडा दिखाना है तो सामने आकर दिखाओ भाजपा वालों। तुम हार रहे हो और यह काला झंडा नहीं यह डर है तुम्हारा। माइक लेकर उन्होंने उन्होंने जय यूपी और जय हिंद का नारा भी लगाया। गोदौलिया पर कुछ युवाओं ने काला झंडा दिखाया। पुलिस ने युवाओं को किनारे किया। बता दें कि दशाश्वमेध घाट पर भी भाजपा समर्थकों ने ममता बनर्जी को देखते ही जमकर नारेबाजी की। आरती खत्म होने के बाद जब वह दशाश्वमेध घाट से निकलीं तो एक बार फिर भाजपा समर्थकों ने उन्हें देख कर जमकर नारेबाजी की।

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

वाराणसी में ममता के विरोध पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि 'भाजपा के बिगड़े हालात हैं| क्योंकि दीदी-भइया साथ हैं| भाजपा प.बंगाल में हुई शर्मिंदा हार के सदमे से अभी भी नहीं उबरी है, इसीलिए सुश्री ममता बनर्जी जी को बनारस में काले झंडे दिखा रही है। ये भाजपाइयों की हताशा का ही दूसरा रूप है क्योंकि वो जानते हैं कि वो उप्र भी बुरी तरह हार रहे हैं|

सीढ़ी पर बैठकर लिया आरती का आनंद

बता दें कि यहां पर नारेबाजी से नाराज हो कर ममता बनर्जी घाट की सीढ़ियों पर बैठ गईं| मोदी मोदी के नारे लगते रहे और ममता बनर्जी घाट की सीढ़ियों पर बैठी रहीं| जिसके बाद ममता बनर्जी ने सीढ़ी पर ही बैठे-बैठ आरती का आनंद लिया| प्रदर्शनकारियों को रोकने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी| बता दें कि पुलिस द्वारा एक प्रदर्शनकारी को हिरासत में लेकर दशाश्वमेध थाने में बैठाया गया|

Tags:    

Similar News