UP Election 2022: दूसरे चरण की इन 40 सीटों पर मुस्लिम मतदाता हैं निर्णायक, जानिए क्या है समीकरण
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के लिए सुबह से ही वोटिंग जारी है। भाजपा (BJP) के सामने दूसरे चरण के मतदान में चुनौती देखने को मिल रही है। आंकड़ों की बात की जाए तो 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान जारी है।
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के लिए सुबह से ही वोटिंग जारी है। भाजपा (BJP) के सामने दूसरे चरण के मतदान में चुनौती देखने को मिल रही है। आंकड़ों की बात की जाए तो 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान जारी है। इसमें 40 सीटों पर 30 से 55 फीसदी तक मुस्लिम वोटर्स हैं। इन सीटों पर मुस्लिम वोटर्स को काफी निर्णायक माना जा रहा है।
दूसरे चरण में 55 सीटों पर मतदान चल रहा है उसमें ज्यादातर पर 2017 में भाजपा का कब्जा था। आंकड़ों पर गौर किया जाए तो मुस्लिम और दलित बाहुल्य इन सीटों पर 55 में से 38 पर भाजपा ने 2017 में जीत दर्ज की थी। सपा ने 15 सीटों पर, कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जिन 15 सीटों पर सपा ने जीत दर्ज की थी उसमें से 10 मुस्लिम उम्मीदवार जीतकर विधानसभा पहुंचे थे।
मुस्लिम वोटर बेहद अहम
दूसरे चरण में इन 55 सीटों पर मुस्लिम वोटर काफी मायने रखते हैं. मुसलमानों और जाटों के अलावा लोधी और कुर्मी मतदाता किसी भी प्रत्याशी का खेल बना या बिगाड़ सकते हैं. तो वहीं मौर्य-सैनी और दलित वोटर किंगमेकर की भूमिका में हैं. इन इलाकों में समाजवादी पार्टी का दबदबा रहा है. 2017 के विधान सभा चुनाव में सपा ने कांग्रेस और 2019 के लोक सभा चुनाव में बसपा-रालोद के साथ गठबंधन किया था. इन दोनों चुनाव में गठबंधन को इन 55 सीटों पर फायदा मिला था.
2017 में ऐसे थे हालात
बीते चुनाव यानी कि साल 2017 की बात करें तो उस चुनाव में इन 55 सीटों पर बीजेपी के हिस्से 38, अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (सपा) को 15 और कांग्रेस को 2 सीटें मिली थीं. वहीं, मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) खाता तक नहीं खोल पाई थी.
9 जिलों की इतनी सीटें
जिन 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान होना है, उनमें सहारनपुर (7 सीट), मुरादाबाद (6), रामपुर (5), अमरोहा (4), शाहजहांपुर (6), बिजनौर (8), संभल (4), बदायूं (6) और बरेली (9) शामिल हैं.
दूसरे चरण में इन जिलों में मुस्लिम वोटर्स ज्यादा
- 1- मुरादाबाद: यहां 6 सीटों पर 40-55 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं।
- 2- बिजनौर: यहां आठ विधानसभा सीटों में 6 पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 35 से 50 फीसदी तक है।
- 3- रामपुर: यहां 5 सीटों पर मुस्लिम वोटर्स का प्रभाव अधिक है। इन सीटों पर 30-50 फीसदी तक मुस्लिम मतदाता है।
- 4- संभल: यहां 4 विधानसभा सीटो की बात हो तो तीन पर यादव और मुस्लिम वोटर्स की संख्या 60 फीसदी से भी अधिक है।
- 5- बरेली: यहां 9 विधानसभा सीटों में 5 पर 30-40 फीसदी मतदाता मुस्लिम है।
- 6- अमरोहा: यहां 4 विधानसभा सीटों में से 3 पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 30-40 फीसदी है।
- 7- बदायूं: यहां 6 सीटों में से 4 पर मुस्लिम वोटर्स की संख्या 30-45 फीसदी है।
- 8- सहारनपुर: यहां 7 विधानसभा सीटों में 5 पर मुस्लिम की आबादी 30-40 फीसदी है।
- 9- शाहजहांपुर: यहां 6 विधानसभा सीटों में से 3 पर मुस्लिमों की आबादी 17 से 25 फीसदी है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।