UP Election 2022 : ओमप्रकाश राजभर का CM योगी पर हमला, बोले- 10 मार्च को गाना बजेगा 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम'

UP Election 2022 : सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार करने काशी पहुंचे और वहां उन्होंने अपने भोजपुरी अंदाज में लोगों से समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की...

Update: 2022-03-04 09:46 GMT

Uttar Pradesh Bulldozer News : सरकार को अदालत में लगा देना चाहिए ताला, योगी सरकार पर ओमप्रकाश राजभर ने बोला हमला

UP Election 2022 :  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज है| ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में छठे चरण की वोटिंग हो चुकी है| वहीं अब सभी सियासी दल सातवें चरण के चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर लगातार योगी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पर हमलावर रहते हैं| इसी कड़ी में एक बार फिर ओम प्रकाश ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है।

ओमप्रकाश राजभर ने भोजपुरी अंदाज में की वोट की अपील

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में छठे चरण की वोटिंग के दौरान गुरुवार को बनारस में सुहेलदेव भारतीय जनता पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने अपना अलग अंदाज दिखाया है। बता दें कि सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार करने काशी पहुंचे और वहां उन्होंने अपने भोजपुरी अंदाज में लोगों से समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर खूब तंज कसे हैं।

सीएम योगी पर ऐसे साधा निशाना

बता दें कि सातवें चरण की वोटिंग को लेकर काशी पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि 'कांग्रेस तो लड़ाई में नहीं, बसपा नोटिस में नहीं, भाजपा की विदाई होना तय है। 10 मार्च को 10:00 बजे गाना बजेगा कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम और दूसरा गाना बजेगा की चल सन्यासी मंदिर में।'

भाजपा सरकार पर साधा निशाना

बता दें कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में अब अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है, इसके साथ ही ओमप्रकाश राजभर ने रसड़ा क्षेत्र में सपरिवार मतदान करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए हैं।

भाजपा लड़ रही है अपने अस्तित्व की लड़ाई

बता दें कि ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 'भाजपा इस चुनाव में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है और परिणाम को लेकर इस कदर हताश हो गई है कि देश के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री को सड़क पर उतरकर जिलेवार दौरा करके भाजपा के पक्ष में प्रचार करना पड़ रहा है।' बता दें कि प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने दावा किया है कि भाजपा इस बार पूर्वी उत्तर प्रदेश में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। सपा गठबंधन के किले बंदी के कारण गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हालत खराब है। भाजपा सरकार की तानाशाही से त्रस्त जनता पूरी तरह से बदलाव के मूड में है और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दौरे के बाद प्रधानमंत्री के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से भी भाजपा का सफाया हो जाएगा। इसके साथ ही ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पूर्वांचल में गठबंधन सवा सौ सीटें जीतने जा रही है।

ओपी राजभर ने भाजपा पर लगाए आरोप

बता दें कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 'मेरे ऊपर भाजपा वालों ने बनारस कचहरी में हमला किया था। अगर मैं चाहता तो उसी जगह पर दो-दो हाथ कर सकता था लेकिन इससे वहां स्थिति बहुत बिगड़ जाती। मेरे लोग भी डिस्टर्ब होते। मैं ऐसा बिल्कुल नहीं चाहता था।'

Tags:    

Similar News