UP Election 2022 : 'पांच साल गायब रहे अब आए हो?' वोट लेने पहुंचे योगी के मंत्री पर भड़के ग्रामीण
UP Election 2022 : ग्रामीणों ने मंत्री का विरोध किया और उनके सामने ही भड़क गए। ग्रामीणों ने कहा कि पांच साल गायब रहे अब आए हो?
UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश के पांच चरणों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। बाकि के दो चरणों के चुनाव के लिए सभी दलों के नेता प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच योगी सरकार के एक मंत्री रमापति शास्त्री (Ramapati Shastri) का वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें जनता के विरोध का सामना करना पड़ा है।
योगी सरकार में समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री गोंडा जिले (Gonda) की मनकापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक व प्रत्याशी (BJP Candidate Ramapati Shastri) हैं। वहीं जब चुनाव के दौरान वो अपने निर्वान क्षेत्र में पहुंचे तो उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का आरोप है कि मंत्री रमापति शास्त्री 2017 में जीतने के बाद से दोबारा अपने क्षेत्र नहीं आये। वहीं 2022 में चुनावी आहट के बीच फिर दिखाई दिए हैं।
इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने मंत्री का विरोध किया और उनके सामने ही भड़क गए। ग्रामीणों ने कहा कि पांच साल गायब रहे अब आए हो? बता दें कि रमापति शास्त्री इससे पहले अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में आए थे।
पांचवें चरण में गोंडा सदर से इस बार ब्रजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं गोसाईंगंज में खब्बू तिवारी की पत्नी आरती तिवारी और अभय सिंह के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है।
उत्तर प्रदेश के पांचवें चरण में शाम पांच बजे तक 53.98 प्रतिशत वोटिंग हुई। इस चरण में राज्य में 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान हुआ। हालांकि चौथे चरण की तरह इस चरण में किसी भी तरह अप्रिय घटना नहीं हुई। जिन बारह जिलों में मतदान हुआ उनमें चित्रकूट, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, कौशांबी, प्रयागराज, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और राजबरेली जिलों में मतदान हुआ।