UP Election 2022 : राजनाथ सिंह की जनसभा में लगे 'गरीबों के मसीहा अखिलेश यादव जिंदाबाद' के नारे, सेना भर्ती न होने को लेकर नाराज थे युवक

UP Election 2022 : बलिया में राजनाथ सिंह की रैली में युवकों ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए, सेना भर्ती न होने से युवक नाराज थे...

Update: 2022-02-22 15:10 GMT

राजनाथ सिंह की जनसभा में लगे 'गरीबों के मसीहा अखिलेश यादव जिंदाबाद' के नारे

UP Election 2022 : केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) इन दिनों उत्तर प्रदेश की चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं। रोजगार के मुद्दे पर उन्हें रोजाना युवाओं के हंगामे का सामना करना पड़ रहा है। राजनाथ सिंह की बलिया रैली (Balia Rally) में भी कुछ युवकों ने हंगा किया और सेना में भर्ती नहीं कराए जाने को लेकर नाराज इन युवकों ने नारेबाजी की। इसके बाद राजनाथ सिंह ने कोरोना का हवाला देकर अपना बचाव करने लगे। इसके बाद एक युवक ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जिंदाबाद के नारे लगाए तो भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया। हालांकि राजनाथ सिंह ने उसे मंच से छोड़ देने की अपील की। बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। 

जानकारी के मुताबिक राजनाथ सिंह (Rajnath Singh)  बलिया के बंशी बाजार में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वह केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार की तारीफ कर रहे थे। तभी कुछ युवकों ने उनके भाषण में बाधा पहुंचाते हुए दावा किया कि तीन साल से सेना की भर्ती पर रोक लगी हुई है। इसके जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रक्रिया जारी है। जब वे नहीं माने तो राजनाथ सिंह ने कहा कि नेतागिरी से बात बिगड़ जाती है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं समस्या को जानता हूं। कोरोना महामारी (Covid 19 Panedemic) की वजह से ऐसा हुआ। पहली बार है जब हम इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं। पूरी दुनिया भारत की तारीफ कर रही है जिस तरह नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस हालात में काम किया।

इसके बाद राजनाथ सिंह का जब भाषण खत्म होने वाला ही था एक शख्स ने नारा लगाया, गरीबों के मसीहा अखिलेश यादव जिंदाबाद। जब भाजपा के कुछ कार्यकर्ता उस व्यक्ति की ओर बढ़े राजनाथ सिंह ने मंच से उसे छोड़ देने को कहा। 

इस घटना को लेकर डीएसपी राजेश तिवारी ने कहा कि आरोपी शख्स की पहचान अंगद यादव के रूप में हुई है। उसे हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 

Tags:    

Similar News