UP Election 2022 : राकेश टिकैत हुए हमलावर, बोले- ईमानदारी से परिणाम आए तो BJP को होगा काफी नुकसान

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से पहले किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने आईएएनएस (IANS) से कहा है कि बीजेपी को छह चरणों में ईमानदारी का नुकसान है, यही बेईमानी करती हैं तो कम नुकसान होगा, सरकार से लोग नाराज हैं...

Update: 2022-03-06 11:16 GMT

राकेश टिकैत हुए हमलावर, बोले- ईमानदारी से परिणाम आए तो BJP को होगा काफी नुकसान

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) की सरगर्मियां तेह है| ऐसे में सभी नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है| भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) इस चुनाव में लगातार बीजेपी (BJP) पर हमलावर है और वोट में गड़बड़ी का आरोप लगाते रहते है| इसी कड़ी में एक बार फिर राकेश टिकैत ने बीजेपी पर हमला बोला है| राकेश टिकैत ने कहा है कि अगर ईमानदारी से नतीजे आएंगे तो मतगणना के बाद बीजेपी को भारी नुकसान होने वाला है|

ऐसे हो सकता है बीजेपी का काफी नुकसान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से पहले किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने आईएएनएस (IANS) से कहा है कि बीजेपी को छह चरणों में ईमानदारी का नुकसान है, यही बेईमानी करती हैं तो कम नुकसान होगा, सरकार से लोग नाराज हैं| हालांकि आंकड़ा नहीं बता सकता लेकिन काफी नुकसान है|

इसके साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी की सरकारी यूनिवर्सिटी जो नागपुर में है, वह बीजेपी हारे हुए छात्रों को भी जीत का सर्टिफिकेट दे देते हैं| इस बार जो भी प्रत्याशी हार जाएगा, उसे जीत का सर्टिफिकेट दिया जाएगा, क्योंकि इससे पहले भी ऐसा हो चूका है| हम बीजेपी नेताओं से बात नहीं करते, लेकिन सरकार से बात करना चाहते है लेकिन वो करते नहीं है|

किसान आंदोलन रहेगा जिंदा

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आगे कहा कि किसान किसी को समर्थन नहीं दे रहा है, किसान सिर्फ आंदोलन से जिन्दा रहेगा| जिस राज्य में किसान का आंदोलन मजबूत रहेगा, वही किसान सर्वाइव कर सकता है| विधानसभा चुनाव में बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस लगातार जनता के बीच उतर कर वोट मांग रही है|

मतगणना में जताई धांधली की आशंका

बता दें कि इससे पहले भी ट्वीट कर किसान नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा थ। राकेश टिकैत ने मतगणना के दिन धांधली की आशंका जताई ह। बता दें कि राकेश टिकैत ने ट्वीट कर लिखा है कि 'देश की सीमा और खेती की पहरेदारी के अलावा वोट की पहरेदारी के लिए भी तैयार रहें किसान। छलिया नेताओं का कोई भरोसा नहीं।'

7 मार्च को होगा अंतिम चरण का मतदान

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छह चरण के मतदान संपन्न हो चुके है और आखरी चरण का चुनाव बाकि है| यूपी में सातवें चरण का चुनाव कल यानी 7 मार्च को होना है| बता दने कि इस दौर में 54 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनपर 613 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं| सातवें दौर में 2 करोड़ 6 लाख मतदाता है| इनमें 1 करोड़ 10 लाख पुरुष और 96 लाख महिला मतदाता हैं| वहीं इस दौर में 1017 तीसरे लिंग वाले भी मतदाता शामिल हैं|

Tags:    

Similar News