UP Election 2022 : शिवपाल यादव ने Exit Polls को बताया भ्रामक, बोले- पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी सपा

UP Election 2022 : उत्तर प्रदश विधानसभा चुनाव में इस बार समजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़े प्रगितशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के प्रमुख और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने अब एग्जिट पोल्स को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है...

Update: 2022-03-08 10:20 GMT

शिवपाल यादव ने Exit Polls को बताया भ्रामक

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में सात चरणों के तहत मतदान खत्म होने के बाद से ही सोमवार शाम से कई न्यूज चैनल्स पर अलग-अलग सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल्स सामने आए। लगभग सभी एग्जिट पोल्स का दावा है कि यूपी में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है तो सपा को एक बार फिर विपक्ष में बैठना पड़ेगा। उत्तर प्रदश विधानसभा चुनाव में इस बार समजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़े प्रगितशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के प्रमुख और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने अब एग्जिट पोल्स को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

एग्जिट पोल्स को बताया भ्रामक

बता दें कि प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने आज मंगलवार सुबह एग्जिट पोल्स को खारिज करते हुए इन्हें भ्रामक और अविश्वसनीय बताया। इसके साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि सपा गठबंधन पूर्ण बहुत से सरकार बनाने जा रहा है। शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को भरोसा देते हुए ट्वीट किया है कि 'एग्जिट पोल्स द्वारा दिखाई जा रही तस्वीर आभासी, भ्रामक और अविश्वसनीय है। जनता इसके पीछे की मंशा को बहुत अच्छे से समझ रही है। समाजवादी गठबंधन पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहा रहा है। प्रत्याशी व कार्यकर्ता मतगणना तक सतर्क व सक्रिय रहें। निश्चय ही सफलता आपकी राह देख रही है।'

राम गोपाल वर्मा ने एग्जिट पोल्स को बताया प्रायोजित

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा है कि एग्जिट पोल्स प्रायोजित है| बता दें कि रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि 'एग्जिट पोल्स मोनिटर्ड हैं।समाजवादी गठबंधन 300 से अधिक सीटें जीत रहा है। उम्मीदवार और कार्यकर्ता सावधानी पूर्वक मतगणना कराएं और 10 मार्च को विजय पताका फहराने के लिए तैयारी करें।

ओमप्रकाश राजभर बोले टेलीविजन पर ध्यान न दें

इसके साथ ही सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे ओपी राजभर ने भी आज मंगलवार सुबह ट्वीट किया है कि 'उत्तर प्रदेश की जनता का जनादेश, सपा+सुभासपा गठबंधन आ रही है। टेलीविजन पर ध्यान न दें| जब तक गिनवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं! EVM मशीन पर रहे हमेशा ध्यान।' बता दें कि 2017 में भाजपा के साथ चुनाव लड़कर योगी सरकार में मंत्री रहे राजभर बाद में बगावत करके सपा गठबंधन में शामिल हो गए।'

Tags:    

Similar News