UP Election 2022 : मतगणना से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने उठाए EVM पर सवाल, चुनाव आयोग से की कार्यवाई की मांग

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश में वोटों की गिनती का काउंटडाउन शुरू हो गया है लेकिन इससे पहले ही वाराणसी (Varanasi), सोनभद्र (Sonbhadra), बरेली (Bareilly) और उन्नाव (Unnao) में ईवीएम (EVM) में गड़बड़ी को लेकर बवाल मचा हुआ है...

Update: 2022-03-09 11:22 GMT

श्रीकांत त्यागी केस : स्वामी प्रसाद मौर्य ने नोएडा पुलिस आयुक्त पर लगाया मानहानि का आरोप, नोटिस भेजकर मांगे साढ़े 11 करोड़ रुपये 

UP Election 2022 :  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कल गुरुवार को मतगणना होनी है| मतगणना से पहले ही ईवीएम पर बवाल खड़ा हो गया है| एग्जिट पोल के नतीजों के साथ साथ विपक्ष लगातार ईवीएम पर भी सवाल उठा रहा है| इसी कड़ी में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने भी ईवीएम पर सवाल खड़ा करते हुए कार्यवाई की मांग की है|

कई जगह ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप

उत्तर प्रदेश में वोटों की गिनती का काउंटडाउन शुरू हो गया है लेकिन इससे पहले ही वाराणसी (Varanasi), सोनभद्र (Sonbhadra), बरेली (Bareilly) और उन्नाव (Unnao) में ईवीएम (EVM) में गड़बड़ी को लेकर बवाल मचा हुआ है| चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए चुनाव आयोग से कार्यवाही की मांग की है|

स्वामी प्रसाद मौर्य ने उठाए ईवीएम पर सवाल

बता दें कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि हम चुनाव आयोग में विश्वास रखते हैं लेकिन जिस तरीके से वाराणसी, उन्नाव, सोनभद्र, बरेली में EVM मशीन बाहर देखी गई और लोगों ने पकड़ा इससे कहीं न कहीं उनपर सवालिया निशान खड़े करता है| मतगणना के पहले ना खाली मशीन बाहर आती है और ना ही वोटिंग की हुई मशीने बाहर आती हैं| किसी कारणवश EVM मशीन को बाहर लाना है तो सभी राजनीतिक पार्टियों की मौजूदगी में लाना होता है| साथ ही उन्होंने कहा कि मैं चुनाव आयोग से इस पर कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं|

अखिलेश यादव ने भी खड़े किए थे ईवीएम पर सवाल

बता दें कि उत्तर प्रदेश में नतीजों से पहले ही ईवीएम को लेकर घमासान मचा हुआ है| इससे पहले बीते मंगलवार को देर शाम खुद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस पारा सवाल खड़े किए थे और भाजपा पर ईवीएम में गड़बड़ी करने की कोशिश का आरोप लगाया था| अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए सभी जिलों में ईवीएम की निगरानी करने को कहा था| जिसके बाद से समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और समर्थक ने स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा जमाना शुरू कर दिया|

Tags:    

Similar News