UP Election Date 2022: 7 चरणों में डाले जाएंगे वोट, जानें कब-कब होगा मतदान, किस दिन आएंगे नतीजे
UP Election Date 2022: 7 चरणों में डाले जाएंगे वोट, जानें कब-कब होगा मतदान, किस दिन आएंगे नतीजे
UP Election Date 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव आयोजित कराए जाएंगे. इसके तहत 10 फरवरी से 7 मार्च तक वोटिंग की जाएगी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के तहत मतदान किया जाएगा. इसके बाद दूसरे चरण का 14 फरवरी, तीसरे चरण का 20 फरवरी, चौथे चरण का 23 फरवरी, पांचवे चरण का 27 फरवरी, छठे चरण का 3 मार्च और सातवें चरण का 7 मार्च को मतदान होगा.
चुनाव आयोग ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 15 जनवरी तक रोड यात्रा, पदयात्रा, बाइक रैली, साइकिल यात्रा और फिजिकल रैली पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा. इस दौरान कोई भी फिजिकल रैली नहीं हो सकेगी. पार्टियां डिजिटल और वर्चुअल तरीकों से प्रचार कर सकती हैं. वहीं डोर टू डोर कैंपेन के दौरान भी 5 लोगों ही इजाजत दी जाएगी. 15 जनवरी के बाद कोरोना की स्थिति और दिशानिर्देशों के हिसाब से चुनाव आयोग आगे निर्देश देगा.
कब कब होगी वोटिंग?
- पहला चरण - 10 फरवरी
- दूसरा चरण - 14 फरवरी
- तीसरा चरण - 20 फरवरी
- चौथा चरण - 23 फरवरी
- पांचवां चरण - 27 फरवरी
- छठा चरण - 3 मार्च
- सातवां चरण - 7 मार्च
- वोटों कि गिनती- 10 मार्च
मई में खत्म होगा विधानसभा कार्यकाल
उत्तर प्रदेश में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल मई में खत्म होगा. 2017 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अकेले 312 और उसके सहयोगियों ने 13 सीटें जीती थीं. वहीं 2012 से 2017 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को 47 सीटों पर जीत मिली थी. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी (BSP) को 19, कांग्रेस को सिर्फ 7 सीटों पर सिमटना पड़ा था.
साल 2017 में कैसे थे नतीजे?
यूपी में कुल सीट- 403, बहुमत का आंकड़ा-202
- बीजेपी- 325
- एसपी- 47
- बीएसपी- 19
- कांग्रेस- 7
- अन्य- 5