Uttarakhand Election 2022 : अब उत्तराखण्ड में इन मामलो में चुनाव आयोग की चौखट पहुंची कांग्रेस
Uttarakhand Election 2022 : देहरादून में कांग्रेस नेताओं ने हरिद्वार पंचायत चुनाव (Haridwar Panchayat Election) और पोस्टल बैलेट से जुड़ी शिकायतों की लेकर राज्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की.....
Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव निपटने के बाद एक बार फिर कांग्रेस पार्टी (Congress) ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। सोमवार को देहरादून में कांग्रेस नेताओं ने हरिद्वार पंचायत चुनाव (Haridwar Panchayat Election) और पोस्टल बैलेट से जुड़ी शिकायतों की लेकर राज्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की।
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal) ने प्रदेश उपाध्यक्ष जोतसिंह बिष्ट, प्रदेश महासचिव संगठन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश महासचिव प्रदीप तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता एवं गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी गरिमा मेहरा दौसानी आदि के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर उनसे आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले की दो अलग-अलग शिकायतें की।
पहले मामले में कांग्रेस नेताओं ने हरिद्वार जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में आरक्षण के लिए जिलाधिकारी की ओर से अधिसूचना जारी करने का विरोध करते हुए कहा कि राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण नई सरकार का गठन होने तक नीतिगत निर्णय नहीं लिया जाना चाहिए। ऐसे नीतिगत निर्णय लेने का अधिकार सिर्फ 10 मार्च को चुनाव परिणाम के बाद बनने वाली नवगठित सरकार के पास ही होने चाहिए। वर्तमान सरकार को ऐसे निर्णय से बचना चाहिए। लेकिन हरिद्वार डीएम ऐसे फैसले लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं।
दूसरे मामले में कांग्रेस नेताओं ने पौड़ी डीएम की शिकायत करते हुए कहा कि पौड़ी में दिव्यांग व अशक्तजनों के लिए छपवाए गए मतपत्र उन तक नहीं पहुंच पाए हैं। जिनका दुरुपयोग भाजपा के पक्ष में किये जाने की आशंका बनी हुई है। पौड़ी डीएम इस मामले में गोल-मोल जवाब दे रहे हैं। जिससे पार्टी संतुष्ट नहीं है। इसके अलावा कई जनपदों में पोस्टल बैलेट हासिल करने के लिए दिए जाने वाला प्रार्थना पत्र भी मुहैया नही कराया जा रहा है।