जम्मू-कश्मीर के दो जिलों में ट्रायल बेस पर 4जी सेवा बहाल करने पर क्या बोली जनता
जनज्वार। अनुच्छेद 370 और 15ए हटाये के बाद से यानी पिछले सालभर से जम्मू-कश्मीर इंटनेट बंदी और बंदी झेल रहा है।
पहले इंटरनेट बैन और उसके बाद हाई स्पीड इंटरनेट को बैन करने के पीछे सरकार का तर्क था कि 4जी सेवायें बहाल करने से इसका फायदा अलगाववादियों और आतंकियों को होगा। अब ट्रायल बेस पर गांदरबल और उधमपुर जिलों में 4 जी सेवायें बहाल की गयी हैं। 8 सितंबर तक के लिए ये सेवा ट्रायल के तौर पर शुरू की गई है।