पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने सीएम योगी के खिलाफ ठोंकी ताल, कहा जहां से चुनाव लड़ेंगे वहां से लड़ूंगा 2022 इलेक्शन

जबरन रिटायर होने के बाद अमिताभ ठाकुर लगातार योगी सरकार और उनके सिस्टम के खिलाफ हमलावर की भूमिका में रहे। सरकार ने उनपर लगाम लगाने की तमाम कोशिशें की लेकिन वह नाकाम रही...

Update: 2021-08-14 06:49 GMT

file photo

जनज्वार, लखनऊ। पूर्व वरिष्ठ आईपीएस अमिताभ ठाकुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के खिलाफ खुल्लमखुल्ला ताल ठोंककर मैदान में आ गये हैं। उन्होने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है कि, 2022 यूपी विधानसभा चुनाव में योगी जिस सीट से चुनाव लड़ेंगे, वह उनके खिलाफ मैदान में उतरेंगे।

गौरतलब है कि, वरिष्ठ आईपीएस रहे ठाकुर को भाजपा (BJP) की योगी सरकार ने जबरन रिटायर कर दिया था। तब से लेकर अब तक अमिताभ सूबे की सरकार के खिलाफ मोर्चा ले रहे हैं। हाल ही में उन्होने अधिकार सेना नामक संस्था का गठन भी किया है। बताया जा रहा है उनकी सेना को रिस्पांस भी बेहतर मिल रहा है।

आज शनिवार 14 अगस्त को ठाकुर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए क है, 'कल योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर करने के बाद से तमाम साथी लगातार मुझे उनके खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं। सभी बातों पर गंभीरता से विचार कर मैंने निर्णय लिया है कि वे जहाँ से भी आगामी विधान सभा चुनाव लड़ेंगे, मैं निश्चित रूप से उनके विरुद्ध चुनाव लडूंगा।'

जबरन रिटायर होने के बाद अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) लगातार योगी सरकार और उनके सिस्टम के खिलाफ हमलावर की भूमिका में रहे। सरकार ने उनपर लगाम लगाने की तमाम कोशिशें की लेकिन वह नाकाम रही। बता दें कि, ठाकुर के बारे में कहावत है कि, वह एक बार जो ठान लेते हैं उसे पूरा करके ही रहते हैं।

जनज्वार से बात करते हुए अमिताभ ठाकुर ने बताया कि, 'अधिकार सेना का गठन करने के बाद काफी सारे लोगों का फोन और मैसेज आ रहा था। काफी संख्या में समर्थक और पार्टी के सदस्य चुनाव लड़ने की मांग कर रहे थे। हमने सभी की भावनाओं का सम्मान करते हुए योगी आदित्यनाथ के विरूद्ध चुनाव लड़ने का फैसला किया है।'

Tags:    

Similar News