धरती के स्वर्ग कश्मीर में चार चांद लगातार ट्यूलिप गार्डन, अब खुला आम लोगों के लिए
जनज्वार। कश्मीर में नए पर्यटन सीजन की शुरुआत के साथ ही एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन पर्यटकों और आम जनता के लिए खोल दिया गया है।
पूर्व में सिराज बाग के नाम से मशहूर इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन को 2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने खुलवाया था। ट्यूलिप गार्डन जबरवन पर्वत श्रृंखला की तलहटी में स्थित है और यह एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है।
ट्यूलिप गार्डन है लगभग 30 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैला हुआ है। इस उद्यान को कश्मीर घाटी में फूलों की खेती और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खोला गया था।
इस गार्डन में इस साल विभिन्न किस्मों के लगभग 15 लाख फूल लगाए गए हैं। गार्डन में अब तक लगभग 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।