सोशल मीडिया पर पिस्टल लेकर थिरकने वाली रिवॉल्वर रानी ने दिया इस्तीफा, ट्रोल और कमेंट से परेशान है महिला सिपाही

रिवॉल्वर लेकर बनाया गया वीडियो प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर डाला था, जिसे कुछ देर बाद हटा लिया गया, लेकिन वह हटने से पहले ही वायरल हो गया था। जिसके बाद इंस्टाग्राम पर प्रियंका के फॉलोअर्स 3,700 से बढ़कर 15,400 हो गये...

Update: 2021-09-03 02:49 GMT

रंगबाजी वाले बैकग्राउंड म्यूजिक पर थिरकती प्रियंका मिश्रा (photo-twitter)

जनज्वार, आगरा। इंस्टाग्राम (Instagram) पर रिवॉल्वर लहराने वाली महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा (Priyanka Mishra) ने इस्तीफा दे दिया है। सिपाही ने अपना इस्तीफा उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर आ रहे कमेंटों से परेशान होकर दिया है। हालांकि, अभी जिले के एसएसपी ने रिवॉल्वर रानी प्रियंका मिश्रा का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।

'हरियाणा पंजाब तो बेकार ही बदनाम हैं, आओ कभी उत्तर प्रदेश रंगबाजी क्या होती है, हम तुम्हें बताते हैं। न गुंडई पर गाना बनाते हैं न गाड़ी पर जाट गुर्जर लिखाते हैं, हमारे यहां पांच-पांच साल के लौंडे कट्टा चलाते हैं।' बैकग्राउंड में यह म्यूजिक चलाकर हाथ में रिवॉल्वर लेकर सोशल मीडिया में रातों रात सनसनी बनी सिपाही को विभाग ने लाइन हाजिर कर दिया था।

कानपुर की रहने वाली है रंगबाज प्रियंका मिश्रा

मुलरूप से कानपुर (Kanpur) की रहने वाली प्रियंका मिश्रा साल 2020 में सिपाही बनी थी। झांसी में प्रशीक्षण के बाद तीन महीने पहले ही उसे आगरा के थाना एमएम गेट में पहली तैनाती मिली थी। इंस्टाग्राम पर वह अब तक कुल 90 वीडियो अपलोड कर चुकी है। 

हाल ही में रिवॉल्वर (Revolver) लेकर बनाया गया वीडियो प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर डाला था। जिसे कुछ देर बाद हटा लिया गया। लेकिन वह हटने से पहले ही वायरल हो गया था। जिसके बाद इंस्टाग्राम पर प्रियंका के फॉलोअर्स 3,700 से बढ़कर 15,400 हो गये। 24 अगस्त को एसएसपी ने उसे लाइन हाजिर कर दिया था।

प्लीज ट्रोल ना करें, नौकरी छोड़ दूंगी 

महिला सिपाही ने स्तीफा देने से पहले एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला है, जिसमें वह कह रही हैं, राधे..राधे, मैं प्रियंका मिश्रा। सबको पता है मेरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसे लेकर परेशान हूँ। लोग यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर मेरा वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। ट्रोल कर रहे हैं, प्लीज ना करें। मैं परेशान हूँ और परेशान ना करें। लोग कह रहे मैने अपराध किया है, वर्दी उतरवा लेनी चाहिए अगर ऐसा है तो मैं नौकरी छोड़ने के लिए तैयार हूँ लेकिन प्लीज ट्रोल ना करें।

वहीं, एसएसपी (SSP) आगरा मुनिराज जी. अभी महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा का स्तीफा स्वीकार नहीं किया है। उनका कहना है कि, सिपाही और उनके परिजनो से बात की जाएगी। प्रियंका ने सोशल मीडिया पर आ रहे कमेंट से परेशान होने की बात कही है, जिसकी जांच कराइ जा रही है। 

Tags:    

Similar News