लॉकडाउन में छोटे-मोटे धंधे हो गये पूरी तरह तबाह, गरीब-मजदूर रोटी-रोटी को मोहताज

छोटे-छोटे धंधे चलाने वाले लोग जैसे खोमचे वाले, चाय वाले, ठेले वाले, ठेलों पर खाना बनाकर बेचने वाले समेत तमाम ऐसे धंधे हैं, जो एकदम तबाह हो गये हैं...

Update: 2020-06-20 15:08 GMT

जनज्वार। कोरोना महामारी के कारण देशभर में हुए लॉकडाउन में छोटे धंधे तबाह हो रहे हैं। प्रवासी मजदूर लगातार अपने घरों की तरफ लौट रहे हैं, मगर इससे उनकी आर्थिकी तबाह हो गयी है। मजदूरों को तो रोजी-रोटी के लाले पड़ गये हैं।

छोटे-मोटे धंधे चलाने वाले लोग जैसे खोमचे वाले, चाय वाले, ठेले वाले, ठेलों पर खाना बनाकर बेचने वाले समेत तमाम ऐसे धंधे हैं, जो एकदम तबाह हो गये हैं। शादियों से जिन लोगों की आर्थिकी जुड़ी है, वह भी लॉकडाउन के कारण बर्बाद हो चुके हैं।

छोटे-छोटे धंधे वाले लोग कैसे हो रहे हैं तबाह, कैसे रोजगार का भारी संकट बन रहा है, क्यों लोग अब राशन की दुकानों के भरोसे होते जा रहे हैं, देखते हैं सामाजिक कार्यकर्ता ​​भंवर मेघवंशी के साथ, वो करेंगे तमाम ऐसे लोगों की चर्चा, जो बहुत मुश्किल में जी रहे हैं।

Full View


Tags:    

Similar News