यूपी : 'SDM को जूतों से मारूंगा और FIR भी दर्ज कराउंगा' चुनाव से पहले चौड़े हुए BJP विधायक का लीक हुआ वीडियो

मकान गिराए जाने की सूचना पर पहुंचे महोली विधायक ने मौजूद तमाम लोगों के सामने कोतवाल से फोन पर बात कर एफआईआर दर्ज कराने और एसडीएम को जूतों से मारने की बात कह डाली है...

Update: 2021-09-09 03:26 GMT

(बीच जनता फोन पर कोतवाल को धमकाते BJP विधायक शशांक त्रिवेदी)

जनज्वार, लखनऊ। यूपी में एसपी इटावा (SP Etawah) को थप्पड़ मारने की अपार सफलता के बाद एक और भाजपा (BJP) नेता का कारनामा सामने आया है। इस कारनामे में एक विधायक जिले के एसपी को जूतों से मारने की बात कहते हुए एफआईआर कराने की धमकी देते हुए सुना जा रहा है। कल देर रात से यह वीडियो सोशल मीडिया की शोभा बढ़ा रहा है।

वीडियो सीतापुर (Sitapur) की महोली (Maholi) तहसील के एक गांव का बताया जा रहा है। जहां मकान गिराए जाने की सूचना पर पहुंचे महोली विधायक ने मौजूद तमाम लोगों के सामने कोतवाल से फोन पर बात कर एफआईआर दर्ज कराने और एसडीएम को जूतों से मारने की बात कह डाली है।

वायरल हो रहे विधायक के वीडियो में वह कोतवाल से फोन पर बात कर रहे हैं। वह कह रहे हैं कि 'आप एफआईआर लिखिए। एसडीएम के इतने दिमाग खराब हो गए हैं कि, वह गरीबों का घर गिराएगा। जूतों से मारेंगे आज इनको सही कर देंगे एसडीएम को गरीबों का घर गिराएंगे। अपना कमा रहे हैं पैसा। बड़े-बड़े आदमी इनको नहीं दिखते हैं। एसडीएम के खिलाफ एफआईआर (FIR Against SDM) लिखानी है मैं आ रहा हूं थाने।'

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Viral Video) में वह इस तरह की बात कहते साफ सुने जा रहे हैं। वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस मामले को खूब उछाल रहे हैं। कोई विधायक के इस वायरल वीडियो को सही तो गलत की वकालत कर रहा है। फिलहाल मामला चर्चा में है और एसडीएम साइलेंट मोड पर।

दरअसल, तहसील महोली के पकरिया पांडे गांव में सचिवालय निर्माण में बाधा बन रहे मकान को शुक्रवार महोली एसडीएम पंकज प्रकाश राठौर ने बिना नोटिस के गिरवा दिया। शनिवार को विधायक शशांक त्रिवेदी (MLA Sashank Trivedi) को मामले की जानकारी हुई। वह पकरिया पांडेय गांव पहुंचे। मकान मालिक अनुज मिश्रा से प्रकरण की जानकारी ली।

Full View

भाजपा विधायक (BJP-MLA) ने क्षेत्रीय लेखपाल से दूरभाष के जरिए मालूम किया कि किस गाटा संख्या का प्रस्ताव हुआ है? लेखपाल ने बताया कि 83 गाटा संख्या का प्रस्ताव हुआ है। जिसमें अनुज ने पसवाड़ा बना रखा है। कई बार कहने के बाद भी हटाया नहीं गया। इसको लेकर कार्रवाई की गई है।

गांव पहुंचे विधायक त्रिवेदी यहीं नहीं रूके, बल्कि प्रधान को भी मौके पर जमकर लताड़ा। कहा कि 'गांव की गरीब जनता को भगाना चाहते हो क्या? इसीलिए जनता ने तुम्हें चुना है? गुस्साए विधायक ने उच्चाधिकारियों से बातचीत कर अपने सामने ही मकान का दोबारा निर्माण शुरू करवा दिया।'

सूत्रों के मुताबिक विधायक लगभग 6 घंटे तक मौके पर डटे रहे। उन्होंने कहा कि 'जिन अधिकारियों व कर्मचारियों ने अनुज का मकान नाजायज तरीके से गिरवाया है उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, प्रधान लालजी ने बताया कि हमें जमीन की जानकारी नहीं है।'

Tags:    

Similar News