Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Kangana Ranaut : पूर्व CM जीतनराम मांझी भड़के, बोले- लानत है कंगना पर, पद्मश्री वापस लें

Janjwar Desk
11 Nov 2021 6:08 PM GMT
Kangana Ranaut : पूर्व CM जीतनराम मांझी भड़के, बोले- लानत है कंगना पर, पद्मश्री वापस लें
x

(पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कंगना को लानत भेजते हुए उनसे पद्म पुरस्कार वापस लिए जाने की मांग उठा दी है)

Kangana Controversy : मांझी ने कंगना पर लानत भेजते हुए उनके इस तरह के बयान के बाद सरकार से उनको दिए गए पद्म श्री को वापस लेने की मांग की है। साथ ही कहा है कि ऐसे शो को लेकर टाइम्स नाउ चैनल भी माफी मांगे।

Kangana Controversy : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान (Kangana Ranaut controversy) कि देश की आजादी भीख में मिली थी, पर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitanram Manjhi) भड़क गए हैं। मांझी ने कंगना पर लानत भेजते हुए उनके इस तरह के बयान के बाद सरकार से उनको दिए गए पद्म श्री (Padmashri) को वापस लेने की मांग की है। साथ ही कहा है कि ऐसे शो को लेकर टाइम्स नाउ चैनल भी माफी मांगे। इससे पहले सांसद वरुण गांधी और अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी लताड़ लगा चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले पर मांझी ने कहा है, "महामहिम राष्ट्रपति को अविलंब कंगना रनौत से पद्म श्री सम्मान वापिस लेना चाहिए। नहीं तो दुनिया ये समझेगी कि गांधी, नेहरू, भगत सिंह,पटेल, कलाम, मुखर्जी, सावरकर सब के सब ने भीख मांगी तो आजादी मिली! लानत है ऐसे कंगना पर! TimesNow ऐसे टॉक के लिए माफी मांगे और सभी चैनल कंगना को बैन करें।"

यहां बता दें कि जीतनराम मांझी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हैं। वे उस 'हम' पार्टी (HAM Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जो राज्य में एनडीए (Bihar NDA) का हिस्सा है और बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Government) में शामिल है। मांझी के बेटे फिलहाल बिहार सरकार में मंत्री भी हैं।

क्या कहा था कंगना ने

बता दें कि अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बार फिर विवादित स्टेटमेंट दे दिया है। इसबार उन्होंने देश की आजादी को ही भीख करार दिया। अभिनेत्री के अनुसार, 1947 में भारत को जो आजादी मिली थी वह भीख में मिली थी। असली आजादी तो 2014 में मिली।

अभिनेत्री के इस बयान की चारों तरफ आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग कंगना को ट्रॉल कर रहें हैं। दरअसल, कगंना रनौत टाइम्स नाऊ के 2021 समिट में हिस्सा लेने पहुंची थी।

टाइम्स नाऊ की पत्रकार नविका कुमार से बातचीत के दौरान कंगना ने कहा कि, "आजादी अगर भीख में मिले, तो क्या वो आजादी हो सकती है?" कंगना ने कहा- "1947 में मिली आज़ादी भीख थी, असली आज़ादी 2014 में मिली।"

कंगना ने आगे कहा- "सावरकर, रानी लक्ष्मीबाई, नेता सुभाषचंद्र बोस इन लोगों की बात करूं तो ये लोग जानते थे कि खून बहेगा लेकिन ये भी याद रहे कि एक हिंदुस्तानी दूसरे हिंदुस्तानी का खून न बहाए। उन्होंने आजादी की कीमत चुकाई, यकीनन। पर वो आजादी नहीं वो भीख थी। जो आजादी मिली है वो 2014 में मिली है।"

अभिनेत्री के इस बयान पर वहां बैठे लोग तालियां बजाने लगे। जर्नलिस्ट नाविका कुमार ने कहा कि, "इसलिए सब आपको कहते हैं कि आप भगवा हैं।" जवाब में कंगना कहती हैं- "इसके बाद मुझपर 10 केस और होने वाले हैं।"

वरुण गांधी व स्वरा भास्कर ने भी लगाई थी लताड़

वरुण गांधी (Varun Gandhi statement) कंगना के ट्विट पर पलटवार करते हुए कहा था कि कि कभी महात्मा गांधी ( Mahatma Gandhi ) जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान और अब शहीद मंगल पांडेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार। इस सोच को मैं पागलपन कहूें या फिर देशद्रोह?

वहीं, एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar statement) ने भी एक ट्वीट कर कंगना के बयान पर चुटकी ली है। स्वरा ने कंगना के इस बयान वाला वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि, "कौन हैं वो बेवकूफ लोग जिन्होंने इस बात को सुन कर तालियां बजाना शुरू कर दिया। मैं जानना चाहती हूं।"(Who are the idiots who are clapping is what I want to know...)

Next Story

विविध