UP Elections 2022: यूपी की सियासत में अजब-गजब ट्विस्ट, मौर्य की बेटी का दावा- पिता ने नहीं ज्वाइन नहीं की कोई पार्टी
हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू, राजनीति में कोई अमर नहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य की हार पर बोलीं संघमित्रा
UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश में चुनाव (UP Election 2022) से पहले भाजपा को बड़ा झटका देते हुए सरकार के वरिष्ठ मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। स्वामी प्रसाद के इस्तीफे के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उनके साथ फोटो पोस्ट कर दावा किया कि भाजपा नेता उनके साथ आ गए हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके साथ तस्वीर शेयर कर पार्टी में उनके स्वागत की बात लिखी है। वहीं, इस पूरे मामले में अब एक नया ट्विस्ट आ गया है। स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और बदायूं से भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य (Sangmitra Maurya) का कहना है कि 'उनके पिता सपा ही नहीं, बल्कि किसी भी अन्य दल में शामिल नहीं हुए हैं।' संघमित्रा ने पत्रकारों से कहा कि उनके पिता अगले दो दिनों में आगे की रणनीति पर फैसला लेंगे।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, संघमित्रा मौर्य (Swami Prasad Maurya Daughter Sanghmitra) ने कहा कि, 'उनके पिता ने निश्चित रूप से इस्तीफा दे दिया है लेकिन समाजवादी पार्टी या किसी अन्य संगठन में वे शामिल नहीं हुए हैं।' यह पूछे जाने पर कि सोशल मीडिया में अखिलेश यादव के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य की तस्वीर वाला पोस्ट वायरल हो रहा है और यादव मौर्य का अपनी पार्टी में स्वागत कर रहे हैं। संघमित्रा ने कहा, '2016 में भी जब पिताजी ने बसपा छोड़ी थी तब सबसे पहले शिवपाल यादव ने इसी तरह अपने साथ उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाला था, वह पोस्ट भी वायरल हुआ था।'
स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya Resignation) की बेटी संघमित्रा ने कहा कि उनके पिता ने मीडिया से कहा है कि वह दो दिन बाद आगे की रणनीति तय करेंगे। दूसरी तरफ इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पर असर के संबंध में सवाल करने पर मीडिया से कहा, 'मेरे इस्तीफे का असर 2022 के विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद आपको नजर आएगा। 10 मार्च को जो भी होगा, आपके सामने होगा।' स्वामी प्रसाद मौर्य ने दावा किया,'उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति स्वामी प्रसाद मौर्य के चारों ओर घूमती है। जिन नेताओं को घमंड है कि वो बहुत बड़े तोप हैं, तो 2022 के चुनाव में मैं ऐसा दागूंगा कि भाजपा के नेता स्वाहा हो जाएंगे।'
गौरतलब है कि भाजपा से स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya Istifa) के इस्तीफे के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने साथ मौर्य की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, 'सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सामाजिक न्याय का इंकलाब होगा- बाइस में बदलाव होगा।'
वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद बांदा जिले के तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक बृजेश कुमार प्रजापति और शाहजहांपुर जिले के तिलहर से भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा ने भी मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। अटकलें तेज हैं कि ये सभी विधायक सपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, इन सब के बीच मौर्य की बेटी संघमित्रा के दावे ने यूपी की सियासत में नया ट्विस्ट ला दिया है।