Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

राष्ट्रपति भवन तक पहुंचा CORONA, सेल्फ आइसोलेशन में जाएंगे 25 परिवार

Manish Kumar
21 April 2020 1:00 PM IST
राष्ट्रपति भवन तक पहुंचा CORONA, सेल्फ आइसोलेशन में जाएंगे 25 परिवार
x

सूत्रों ने कहा कि सभी परिवारों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती के साथ पालन करने का निर्देश भी दिया गया है...

नई दिल्लीः कोरोना वायरस की आंच राष्ट्रपति भवन तक पहुंच गई हैं. दरअसल यहां काम करने वाले एक कर्मचारी का रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अब परिसर में रहने वाले 25 परिवारों के सदस्यों को सेल्फ आइसोलेशन में जाने के लिए कहा गया है.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक आधिकारिक सूत्रों ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, "राष्ट्रपति भवन एस्टेट क्वार्टर के निवासी के एक रिश्तेदार की कुछ दिनों पहले मृत्यु हो गई थी। अंतिम संस्कार में शामिल होने वाला व्यक्ति रविवार को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है।"

यह भी पढ़ें- बिहार में होमगार्ड के सिपाही को कृषि अधिकारी ने बीच सड़क पर कराई उठक-बैठक, वीडियो हुआ वायरल

व्यक्ति को पास के बिड़ला मंदिर परिसर के निकट बने क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है। वहीं, जहां से कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति की पुष्टि हुई है, उस घर के सदस्यों सहित आस-पास के 25 घरों के परिवार वालों को कहा गया है कि एहतियातन वे खुद को सेल्फ आइसोलेट करें।

यह भी पढ़ें- न्यूज 18 ने दारुल उलूम देवबंद में 47 कोरोना संक्रमितों पर छापी फर्जी खबर, मांगी माफी

सूत्रों ने कहा कि साथ ही सभी परिवारों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती के साथ पालन करने का निर्देश भी दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव पाए गए कर्मचारी के रिश्तेदार का राष्ट्रपति भवन से कोई सीधा संबंध नहीं है।

Next Story

विविध