Begin typing your search above and press return to search.
सिक्योरिटी

यूपी में साइबर ठगों पर पुलिस ने ऐसा कसा शिकंजा कि DCP का ही फेसबुक हैक कर होने लगी 'वसूली'

Prema Negi
22 April 2020 2:34 PM GMT
यूपी में साइबर ठगों पर पुलिस ने ऐसा कसा शिकंजा कि DCP का ही फेसबुक हैक कर होने लगी वसूली
x

DCP कहते हैं, साइबर ठगों ने मेरे जानने वालों से पैसे मांगे सो मांगे, मेरा फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर तमाम लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेज दी...

गौतमबुद्ध नगर, जनज्वार। कोरोना की इस आफत में भी साइबर ठग रहम खाने को तैयार नहीं हैं। आम आदमी की बात छोड़िये महामारी के इस दौर में साइबर ठगों ने शिकार किसी आम आदमी को नहीं, बल्कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को ही बना डाला है। यह पुलिस अफसर देश के किसी दूर दराज शहर या देहात के इलाके के नहीं हैं। बेखौफ ठगों का शिकार होने वाले डीसीपी यानी पुलिस उपायुक्त हाल फिलहाल लंबे समय से तैनात हैं राष्ट्रीय राजधानी से सटे हाईटेक शहर ग्रेटर नोएडा में।

यह भी पढ़ें : ​आनलाइन अपराधों में अक्षम पुलिस साइबर अपराधियों का मुंह नहीं ताकेगी तो और क्या करेगी?

यूपी के ग्रेटर नोएडा उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने कहा, "हां, अनजान लोगों ने मेरे नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई है। इसकी जानकारी मुझे अपने कुछ परिचितों से ही मिली। दरअसल मेरे नाम से बनाई गयी इस फर्जी फेसबुक आईडी का भांडा तब फूटा, जब मेरे जानने वालों से अज्ञात लोगों ने खुद को जरूरतमंद बताकर मोटी रकम ऐंठने की कोशिश की।"

डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने आगे कहा, "लोगों ने जब बताया तो मुझे विश्वास नहीं हुआ कि मेरा भी कोई फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने की जुर्रत कर सकता है।" साइबर ठगों के हमले के शिकार डीसीपी के मुताबिक, "मेरे असली फेसबुक एकाउंट से मेरी फोटो चोरी करके ऐसा किया गया है।"

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री केयर फंड से मिलता-जुलता एकाउंट खोल साइबर ठगों ने कर ली 52.58 लाख की ठगी

क सवाल के जबाब में राजेश कुमार सिंह ने कहा, "मुझे तब पता चला जब लोगों ने कहा कि मुझे पैसों की क्या जरूरत पड़ गई, अगर आपको पैसे चाहिए तो आप सीधे मोबाइल पर मैसेज या बात कर लेते। फेसबुक के जरिये आप रुपये क्यों मांग रहे हैं?" यह तमाम बातें कई लोगों से लगातार सुनने को जब मिलीं तो डीसीपी को दाल में काला नजर आया।

संबंधित खबर : ग़ाज़ियाबाद में झारखंड के साइबर ठगों का फैला जाल, लेकिन यूपी पुलिस से नहीं मिलेगी कोई मदद

साइबर ठगों के जाल में फंसे डीसीपी के मुताबिक, "ठगों ने पैसे मांगे सो मांगे, मेरा फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर तमाम लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेज दी।"

संबंधित खबर : साइबर ठगों के गढ़ पहुंचा ‘जनज्वार’, झारखंड के इसी गांव में रहते हैं ऑनलाइन ठगी के बड़े-बड़े जालसाज

क सवाल के जबाब में राजेश कुमार सिंह ने कहा, "संभव है कि ठग मेरे नाम की फर्जी फेसबुक आईडी पर कुछ और अनजान लोगों को जल्दी से जल्दी जोड़कर उन्हें भी अपने जाल में फंसाना चाह रहे हों, हालांकि अब इसके चांस कम हैं। क्योंकि मैंने अपने सर्किल में सोशल मीडिया के ही जरिये इस फर्जी फेसबुक आईडी के बारे में बताकर अधिकांश परिचितों को अलर्ट कर दिया है।"

संबंधित खबर : PAYTM से अकेले 45 % धोखाधड़ी के मामले, डिजिटल इंडिया में बढ़ रहा ऑनलाइन फ्रॉड

डीसीपी राजेश कुमार सिंह के मुताबिक, "फिलहाल मैंने यह मामला जांच के लिये गौतमबुद्ध नगर पुलिस की जिला साइबर सेल को दे दिया है। जांच चल रही है। कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगीं हैं। साइबर सेल जल्दी ही मामले का भंडाफोड़ कर देगी।" उल्लेखनीय है कि, गौतमबुद्ध नगर जिले में ही कुछ समय पहले तैनात रह चुके एक इंस्पेक्टर के साथ भी इसी तरह की ठगी का मामला सामने आया था।

संबंधित खबर : बैंक खाते से बिना जानकारी उड़ गए 95 हजार, अधिकारी-पुलिस और कानून मंत्री सबसे गुहार लगा हार चुका है पीड़ित

सी तरह बीते साल दिल्ली के एक संयुक्त पुलिस आयुक्त के साथ तो इस सबसे भी चार कदम आगे साइबर ठग पेश आये थे। ट्रांसपोर्ट विंग में तैनात इन संयुक्त पुलिस आयुक्त के कार्ड से साइबर ठगों ने 28 हजार रुपये निकाल लिये थे। संयुक्त पुलिस आयुक्त को साइबर ठगों द्वारा ठग लिये जाने की जानकारी तब हुई जब वे पुलिस मुख्यालय (आईटीओ) में अपने दफ्तर में बैठे हुए थे, उसी समय उन्हें मोबाइल पर कार्ड से 28 हजार रुपये निकाल लिये जाने का मैसेज मिला।

Next Story