बिहार चुनाव: 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान शुरू, इस चरण में सर्वाधिक 56 उम्मीदवार राजद के

17 जिलों की 94 सीटों के लिए 41362 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर 2 करोड़ 86 लाख 11 हजार 164 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, दूसरे में 1316 पुरुष और 146 महिला उम्मीदवारों के साथ ही एक ट्रांसजेंडर प्रत्याशी भी हैं.....

Update: 2020-11-03 03:16 GMT

Photo:social media

जनज्वार ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज 7 बजे शुरू हो गई है। दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है।

इन 94 विधानसभा सीटों पर विभिन्न दलों के उम्मीदवारों और निर्दलीय सहित 1463 प्रत्याशियों की किस्मत मतदाता आज ईवीएम में बंद हो जाएगी। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव तथा कोरोना को देखते हुए आयोग द्वारा अपनी तैयारियां की गई हैं। यह चरण काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है और कई बड़े चेहरे इस चरण में मैदान में हैं।

इन 17 जिलों की 94 सीटों के लिए 41362 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर 2 करोड़ 86 लाख 11 हजार 164 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। दूसरे में 1316 पुरुष और 146 महिला उम्मीदवारों के साथ ही एक ट्रांसजेंडर प्रत्याशी भी हैं।

इस चरण में पुरुष वोटरों की संख्या 1 करोड़ 50 लाख 33 हजार 34 है जबकि महिला वोटरों की संख्या 1 करोड़ 35 लाख 16 हजार 271 है। दूसरे चरण में कुल 980 थर्ड जेंडर के वोटर भी हैं। इसके अलावा 60879 सर्विस वोटर हैं, जिसमें 57300 पुरुष और 3579 महिलाएं शामिल हैं। 

सभी सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू है। कुछ सीटों पर शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा, जबकि शेष सिटीन पर शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। दरभंगा के कुशेश्वरस्थान, गौरा बौराम और मुजफ्फरपुर के मीनापुर, पारू, साहिबगंज विधानसभा आदि सीटों पर शाम के 4 बजे मतदान संपन्न हो जाएगा।

वैशाली की राघोपुर सीट पर भी शाम 4 बजे तक ही वोटिंग होगी। खगड़िया जिला के अलौली और बेलदौर में शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी, जबकि बाकी सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान होगा। 

बात अगर पार्टी स्तर पर उम्मीदवारों की करें तो दूसरे चरण में सबसे ज्यादा उम्मीदवार मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल के हैं। राष्ट्रीय जनता दल के कुल 56 उम्मीदवार हैं। वहीं बीजेपी के 46, जनता दल यूनाइटेड के 43, बीएसपी के 33, एलजेपी के 52, आरएलएसपी के 36, कांग्रेस के 24, एनसीपी के 29, सीपीआई के 4 और सीपीआई एम के 4 उम्मीदवार दूसरे चरण में चुनाव मैदान में हैं।



Tags:    

Similar News