चिराग का बड़ा हमला- 'ठग' हैं नीतीश कुमार, पीएम मोदी को ठगकर फिर लालू प्रसाद की शरण में न चले जाएं

चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार ने पहले अपने 'राजनीतिक गुरु' लालू प्रसाद को ठगा और अब बीजेपी को ठग लिया, साथ ही उन्होंने यह आशंका भी जता दी कि इस बार पीएम नरेंद्र मोदी को ठगकर कहीं फिर से लालू प्रसाद की शरण में न चले जाएं..

Update: 2020-10-23 02:30 GMT

File photo

जनज्वार ब्यूरो, पटना। लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान इन दिनों लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आक्रामक हैं। दो दिन पहले अपनी पार्टी का घोषणा पत्र लांच करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार और जदयू पर खूब हमले किए थे एयर अब उन्होंने नीतीश कुमार को 'ठग' की उपाधि दे दी है।

चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार ने पहले अपने 'राजनीतिक गुरु' लालू प्रसाद को ठगा और अब बीजेपी को ठग लिया। साथ ही उन्होंने यह आशंका भी जता दी कि इस बार पीएम नरेंद्र मोदी को ठगकर कहीं फिर से लालू प्रसाद की शरण में न चले जाएं।

चिराग पासवान ने कहा 'पिछली बार लालू प्रसाद जी के आशीर्वाद से नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री बने और फिर उनको धोखा देकर प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से रातों रात मुख्यमंत्री बन गए। इस बार कहीं नरेंद्र मोदी जी का आशीर्वाद लेकर फिर लालू प्रसाद जी के शरण में ना चले जाएँ साहब।'

चिराग यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा 'नीतीश कुमार जी ने साज़िशन बीजेपी को पिछली बार लड़े 157 सीट के जगह कम सीटें दी है। आज नीतीश जी को 121 सीटें चाहिए थी, वहीं अपने राजनैतिक गुरु लालू प्रसाद जी के साथ 101 पर मान गए थे, लेकिन भाजपा के साथ इन्हें 101 सीट से ज़्यादा चाहिए। पहले बिहार को ठगा और अब भाजपा को।'

चिराग ने नीतीश कुमार पर भितरघात करने का आरोप लगाते हुए कहा 'जो भितरघात नीतीश जी ने लोकसभा के चुनाव में लोजपा प्रत्याशियों के साथ किया था, वही अब वह भाजपा प्रत्याशीयों के साथ कर रहे हैं। लोजपा के जैसे भाजपा के अहसानो को भूल मत जाइएगा। मात्र अपने कुर्सी की रक्षा के लिए बिहार के 5 वर्ष बर्बाद किया साहब ने।'

Tags:    

Similar News