लालू ने सामाजिक असमानता मिटाई तो हम आर्थिक गैरबराबरी करेंगे खत्म, तेजस्वी का ब्लूप्रिंट हो रहा तैयार

बिहार में निकट भविष्य में विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं। तेजस्वी यादव अबतक राज्य सरकार के विरुद्ध आक्रामक थे, अब उन्होंने अपनी आगे की रणनीति को शेयर किया है

Update: 2020-07-30 04:00 GMT

File photo

जनज्वार ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अब आर्थिक न्याय करेंगे। उन्होंने कहा कि सामाजिक असमानता को लालू यादव ने समाप्त किया और उनका फोकस आर्थिक असमानता समाप्त करने की ओर है। सभी जाति, धर्म और वर्ग के लोगों के बीच की आर्थिक असमानता को वे समाप्त करेंगे।

उन्होंने कहा 'सामाजिक असमानता, गैर बराबरी व ऊंच-नीच को बिहार की जनता लंबे समय से सहती आ रही थी, लेकिन लालू यादव की  सरकारों ने लंबे समय से देखे जा रहे जनता के सामाजिक न्याय के सपने को सच कर दिया। समाज में व्याप्त नफरत व भेदभाव को मिटा दिया। अब आर्थिक न्याय का दौर है। अगर सत्ता में आए तो हम लोगों को आर्थिक न्याय का हक दिलायेंगे।'

तेजस्वी ने अब अपना विजन स्पष्ट किया है। बिहार में निकट भविष्य में विधानसभा के चुनाव होनेवाले हैं। इससे पहले वे राज्य की सत्तारूढ़ एनडीए सरकार के प्रति लगातार आक्रामक थे तथा कोरोना और बाढ़ में नाकामी के मुद्दे उठाते रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 15 वर्षों की राजग सरकार ने बिहार को बेरोज़गारी का केंद्र बना दिया है। बिहार में सभी वर्गों व धर्मों के 7-8 करोड़ लोग बेरोजगार हैं। साथ ही कहा कि 15 वर्षों की नीतीश सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य और पलायन की समस्या भी गहरा गई है। उन्होंने बाढ़ को भी बिहार की सबसे बड़ी समस्या बताया।

तेजस्वी ने कहा कि सत्ता में आए तो सूबे से पलायन की समस्या को मिटायेंगे। जिससे प्रदेश का पैसा प्रदेश में ही रहे। छात्रों को सूबे में ही बेहतर पढ़ाई मिले व लोगों बेहतर स्वास्थय सेवाएं सूबे में ही मिले।

उन्होंने कहा 'हम बिहार को लेकर अच्छे ढ़ंग से बलूप्रिंट तैयार कर रहे हैं। बलूप्रिंट तैयार हो जाने के बाद हम सभी बिहारवासियों के सामने उसका खुलासा कर देंगे। उसमें हर क्षेत्र के लिए अलग बलूप्रिंट होगा। ब्लूप्रिंट में चंपाहरण, मगध और मधुबनी समेत प्रत्येक इलाके लिए अलग से कुछ होगा।'

Tags:    

Similar News