लालू प्रसाद का नीतीश कुमार पर हमला, कुर्सी के लिए बेच दिया आत्मसम्मान और जमीर

लालू प्रसाद ने कहा, कुर्सी की ख़ातिर नीतीश कुमार ने बारम्बार अपना आत्मसम्मान, स्वाभिमान, नीति, नियम, नियति, विचार, सिद्धांत और ज़मीर बेचा है, उनतक यह कुर्सी पहुंचा देना...

Update: 2020-10-20 05:09 GMT

File photo

जनज्वार ब्यूरो, पटना। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरुद्ध लगातार आक्रामक हैं। लालू प्रसाद लगातार ट्वीट कर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उनके द्वारा 15 सैलून में कोई काम नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं। साथ ही उन्हें थका हुआ बताते हुए आराम करने की सलाह दे रहे हैं।

लालू प्रसाद ने मंगलवार को एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। लालू प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार कुर्सी को लेकर अपना जमीर बेच चुके हैं। अब उनको बिहार के विकास और जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं रह गया है।

लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया है कि कुर्सी की ख़ातिर नीतीश कुमार ने बारम्बार अपना आत्मसम्मान, स्वाभिमान, नीति, नियम, नियति, विचार, सिद्धांत और ज़मीर बेचा है। उनतक यह कुर्सी पहुंचा देना।


लालू प्रसाद के ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक शख्स साइकिल पर कुर्सी लेकर जा रहा है। एक दूसरे शख्स द्वारा पूछे जाने पर वह बता रहा है कि यह कुर्सी नीतीश कुमार के लिए लेकर जा रहे हैं। क्योंकि नीतीश कुमार 15 साल में कुर्सी के लालच में बिहार में विकास नहीं कर पाए। बिहार का बुरा हाल हो गया है। उनको यह कुर्सी देने जा रहे हैं ताकि इसी कुर्सी पर बैठकर अब वे आराम करें।

लालू प्रसाद इन दिनों लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं। सोमवार को उन्होंने ट्वीट किया था 'हर दूसरे घर से बिहारवासियों को पलायन के लिए मजबूर करने वालों को खदेड़िये और बिहार में ही रोज़ी-रोटी की बात करने वाली सरकार को चुनिए।'


वे नीतीश कुमार को थका हुआ भी बता रहे हैं और उन्हें आराम करने की सलाह दे रहे हैं। सोमवार को उन्होने ट्वीट कर लिखा था 'बिहार में अब हिंद महासागर भेजऽल जाओ का?? पंद्रह बरस के नाकामी के ख़ाली गाल बजा के छिपाइबा?? ए नीतीश! तू थक गईल बाऽडा अब जा आराम करऽ।'

Tags:    

Similar News