बिहार में एक बार फिर नीतीश सरकार, रिकॉर्ड सातवीं बार ली सीएम पद की शपथ

पटना स्थित राजभवन के राजेन्द्र मंडप में आयोजित एक समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई बड़े नेता नीतीश कुमार के इस शपथ ग्रहण समारोह के गवाह बने

Update: 2020-11-16 11:31 GMT

File photo

जनज्वार ब्यूरो, पटना। बिहार में 'फिर एक बार नीतीशे कुमार'। नीतीश कुमार रिकॉर्ड सातवीं बार मुख्यमंत्री बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है। राज्यपाल फागु चौहान ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है।

पटना स्थित राजभवन के राजेन्द्र मंडप में आयोजित एक समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई बड़े नेता नीतीश कुमार के इस शपथ ग्रहण समारोह के गवाह बने।

साल 2015 में पिछली बार जब नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, तब पटना के गांधी मैदान में बड़े समारोह का आयोजन किया गया था, पर इस बार कोरोना काल को देखते हुए राजभवन में ही सादे समारोह में शपथ ग्रहण कराया गया।

पहली बार नीतीश कुमार सबसे पहले 3 मार्च 2000 में मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन बहुमत न होने के कारण सात दिन बाद उनकी सरकार गिर गई थी। दूसरी बार नीतीश कुमार ने 24 नवंबर 2005 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। तीसरी बार 26 नवंबर 2010 को नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने थे।

चौथी बार नीतीश कुमार 22 फरवरी 2015 को मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लिए थे। पांचवी बार नीतीश कुमार राजद के साथ गठबंधन में 20 नवंबर 2015 को मुख्यमंत्री बने थे। छठी बार आरजेडी से गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी के साथ एनडीए के गठबंधन में 27 जुलाई 2017 को मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार शपथ लिया था।

Tags:    

Similar News