तेजस्वी बोले, कोरोना जांच में झोल-झाल, पूछा सवाल - कौन सच्चा कौन झूठा

तेजस्वी ने कहा कि स्वास्थ्यमंत्री ने सदन में बताया कि कुल कोरोना जाँच में से 52.9% RT-PCR, 17.9% TrueNat और 29% Antigen टेस्ट हो रहे है। लेकिन CM नीतीश कुमार ने 11 अगस्त को PM के साथ समीक्षा बैठक में बताया कि बिहार में प्रतिदिन 10% से भी कम RT-PCR जाँच हो रही है....

Update: 2020-08-13 09:02 GMT

जनज्वार ब्यूरो, पटना। कोरोना के आंकड़ों और जांच को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर निशाना साधा है। उन्होंने राज्य सरकार पर जांच में झोल-झाल और आंकड़ों में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए दोनों से सवाल पूछा है कि 'कौन सच्चा, कौन झूठा?'

तेजस्वी यादव ने कहा 'बिहार के स्वास्थ्यमंत्री ने सदन में मुझे बताया कि कुल कोरोना जाँच में से 52.9% RT-PCR, 17.9% TrueNat और 29% Antigen टेस्ट हो रहे है। लेकिन CM नीतीश कुमार ने 11 अगस्त को PM के साथ समीक्षा बैठक में बताया कि बिहार में प्रतिदिन 10% से भी कम RT-PCR जाँच हो रही है। कौन सच्चा? कौन झूठा?'


 उन्होंने राज्य में कोरोना की RT- PCR जांच कम होने का आरोप लगाया और कहा कि अपनी जगहंसाई से बचने के लिए  रैपिड एंटीजेन टेस्ट की संख्या बढ़ाई जा रही है।

उन्होंने कहा 'बिहार में जब 10 हजार जाँच हो रही थी तो 3000-3500 मरीज मिल रहे थे और अब 75 हजार जांच हो रही तब भी लगभग 3500-4000 मरीज मिल रहे है।इसका सीधा मतलब है जाँच में झोल-झाल हो रहा है,आंकड़ों की हेरा फेरी हो रही है। नीतीश जी अपनी जगहसाई से बचने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या बढ़ा रहे है।'

आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु आदि राज्यो में RT-PCR टेस्ट का आंकड़ा देते हुए उन्होंने बिहार को इसमें काफी पीछे बताते हुए कहा 'बिहार की नाकाम सरकार को छोड़ लगभग अधिकांश राज्यों ने RT-PCR जाँच का दायरा बढ़ाने का काम किया है। तमिलनाडु में सभी टेस्ट RT-PCR द्वारा हुए है और रोजाना औसतन 67000 जाँच किये जा रहे है उसी प्रकार आंध्र प्रदेश में 27000, गुजरात में 20000 प्रतिदिन RT-PCR जाँच हो रहे।'

Tags:    

Similar News