अक्टूबर में बढ़कर 6.98% हो गई भारत की बेरोजगारी दर, हरियाणा में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा- CMIE
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर 27.3 प्रतिशत, उसके बाद राजस्थान में 24.1 प्रतिशत और जम्मू और कश्मीर में 16.1 प्रतिशत है....
नई दिल्ली। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में भारत की बेरोजगारी दर बढ़कर 6.98 प्रतिशत हो गई जो सितंबर में 6.67 प्रतिशत थी। शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बेरोजगारी में वृद्धि दर्ज की गयी है। ग्रामीण क्षेत्रों में कई महीनों में बेरोजगारी दर में भारी वृद्धि दिखाई देती है।
लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में अक्टूबर में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.90 प्रतिशत हो गई जो पिछले महीने से 5.86 प्रतिशत थी। जबकि, शहरी बेरोजगारी दर अक्टूबर में घटकर 7.15 हो गई जो सितंबर में 8.45 थी। कृषि क्षेत्र में मजबूती के संकेत के बावजूद अक्टूबर के महीने में बेरोजगारी में वृद्धि देखी गई।
आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर 27.3 प्रतिशत, उसके बाद राजस्थान में 24.1 प्रतिशत और जम्मू और कश्मीर में 16.1 प्रतिशत है। बिजनेस टुडे ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सीएमआईई के आंकड़ों के मुताबिक 9.9 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का कार्यान्वयन 2020 के पहले नौ महीनों के दौरान 30 सितंबर तक रोक दिया गया था।
गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) का राजस्व संग्रह अक्टूबर में 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। रविवार 31 अक्टूबर को वित्त मंत्रालय ने कहा कि अक्टूबर 2020 में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,05,155 करोड़ रुपये है और 31 अक्टूबर तक के महीने के लिए दायर जीएसटीआर -3 बी रिटर्न की कुल संख्या 80 लाख है।
कोरोनावायरस ने पूरे देश में लगभग 8.2 मिलियन लोगों को संक्रमित किया है। सरकार द्वारा लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील के बाद आर्थिक गतिविधि फिर से शुरू हुई हैं।