Aaj Ki Taza Khabar 3 november 2021: पढ़ें देश की बड़ी खबरें, सिर्फ एक क्लिक में जानें आज की ताजा खबर
Aaj Ki Taza Khabar 3 november 2021: Janjwar आपको रखेगा ताजा घटनाओं और खबरों Aaj Ki Taza Khabar से अपडेट। पेश है आज की ताजा खबरों का बुलेटिन Aaj Ki Taza Khabar 3 november 2021 । today live india up local update breaking news । today latest news in hindi
Aaj Ki Taza Khabar 3 november 2021: दिवाली का त्यौहार पास आ गया है। चारों तरफ हर्सोउल्लास का माहौल नजर आ रहा है। दिवाली दीपों और मिठाइयों का त्यौहार (Diwali Festivel) है। लेकिन इस दिवाली में मिठाई हर घर नहीं पहुंचेगी। गरीब तबके के लोग मिठाइयों का स्वाद चखने से वंछित रह जाएंगे। साधारण 1 किलो मिठाई का दाम 500 रुपए से भी ज्यादा है। वहीं बात करें घी से बनी मिठाइयों की तो बाजार में 700 रुपए प्रति किलो से इसकी शुरुआत होती है। दिवाली में लोग आपस में मिठाईयों का आदान-प्रदान करते है लेकिन मिठाइयों के इन भावों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि साधारण जीवन जीने वाले परिवार, जिसकी मासिक आय से किसी तरह घर का खर्च चलता है उनके लिए यह मिठाई खरीदना मुश्किल है
Read Full Story : Diwali 2021 : फीकी होगी गरीबों की दीवाली, 500 से 2000 रुपये प्रति किलो बिक रही मिठाईयां
बिहार ( Bihar ) में दो सीटों पर संपन्न उपचुनाव ( By Election 2021 ) में से कुशेश्वरस्थान का चुनाव परिणाम आ गया है। इस सीट पर जदयू को जीत मिली है। तारापुर सीट पर जदयू और राजद के बीच कांटें की टक्कर जारी है। राजद को इस सीट पर जीत की उम्मीद है। कुशेश्वरस्थान सीट पर राजद की हार की सूचना मिलते ही नाराज लालू यादव ( Lalu Yadav ) के बड़े बेटे तेजप्रताप ( Tej Pratap Yadav ) खुलकर सामने आ गया हैं। उन्होंने कहा है कि टिकट देते समय मेरी सुन लेते तो नहीं होती हार। Also Read : बंगाल में फिर हो गया खेला, ममता बनर्जी की टीएमसी उपचुनाव में चारों सीटों पर जीत के करीब पहुंची कुशेश्वरस्थान से पार्टी की हार के लिए उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, वरिष्ठ नेता और लालू यादव के करीबी शिवानंद तिवारी, संजय यादव औऱ सुनील सिंह से इसकी जिम्मेदारी लेने और पद से इस्तीफा देने की मांग की है। साथ ही तेज प्रताप यादव ने जिम्मेदार नेताओं को हार के लिए जमकर खरीखोटी सुनाई है। उन्होंने कहा कि उनकी बात पार्टी ने नहीं मानी, तो उसका फल मिल गया।
Read Full Story : राजद की हार पर बरसे तेजप्रताप यादव, कहा - मेरी सुन लेते तो नहीं होती हार, जिम्मेदार नेता दें इस्तीफा
पेट्रोल- डीजल के लगातार बढ़ते दामों (Petrol Price Hike) ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। निकट भविष्य में पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमत से राहत मिलने की उम्मीद कम ही सोमवार 1 नवंबर को फिर पेट्रोल-डीजल के दाम 35-35 पैसे बढ़ाए गए। बीते एक महीने में पेट्रोल के दाम 7.45 रुपये प्रति लीटर बढ़ गए हैं। 28 सितंबर से अबतक कंपनियां 26 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा चुकी हैं। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 109.34 प्रति/लीटर पर पहुंच गई है जबकि राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल की कीमत 121.52 रुपये प्रति/लीटर और डीजल 112.44 रुपये प्रति/लीटर बिक रहा है। एक साल में तेल कंपनियां पेट्रोल के दाम 28 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा चुकी हैं।
Read Full Story : Petrol Price Hike : जनता का तेल निकाल पेट्रोल-डीजल कंपनियों को हुआ 11966 करोड़ का मुनाफा
यूपी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर नेताओं का दल-बदल पूरे उफान पर है। गाजीपुर की सैदपुर विधानसभा सीट से दो बार के विधायक सुभाष पासी (SP MLA Subhash Pasi) अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को बीजेपी में शामिल गये। यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (UP BJP President Swatantradev Singh) की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विद्यासागर सोनकर को हराया था। गाजीपुर जिले के सैदपुर से लगातार दो बार विधायक सुभाष पासी के भाजपा में शामिल होने से पहले समाजवादी पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया। पिछले दिनों ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बीजेपी विधायक राकेश राठौर को पार्टी में शामिल करवाया तो अब बीजेपी (BJP) ने दो बार के सपा विधायक सुभाष पासी (SP MLA Subhash Pasi) को अपने पाले में कर लिया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने सुभाष पासी की पत्नी को सपा महिला सभा का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया था। इससे पहले सुभाष पासी ने गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाक़ात की थी।
Read Full Story : UP Election 2022 : बीजेपी में शामिल हुए दो बार के सपा विधायक सुभाष पासी
देशभर में कोरोना काल (Covid 19) के दौरान हर लाइब्रेरी पर ताले लगा दिए गए, वाट्सएप यूनिवर्सिटी का ज्ञान बांटा गया तब पहाड़ों पर एक ग्राम प्रधान ऐसा भी आया है जिसने इसके खिलाफ लड़ने के लिए कमर कस ली है। इसी ग्राम प्रधान ने बड़े शहरों में होने वाली परफॉर्मिंग आर्ट (Performing Arts) से भी अपने गांववासियों को रूबरू कराया है, वह कोरोना से बेरोजगार (Unemployement) हुए गांव के युवाओं के लिए साइटसीइंग, बर्ड वॉचिंग और फॉरेस्ट वॉक (Forest Walk) के साथ ही परफॉर्मिंग आर्ट को आय के साधन के रूप में विकसित करना चाहते हैं। पढ़िए देश बदलने का माद्दा रखने वाली यह ख़बर। बंगाल या फिर केरल के गांवों में आप घूमेंगे तो आपको वहां पब्लिक लाइब्रेरी आसानी से दिख जाएंगी। बंगाल ने उस धरोहर को पीढ़ी दर पीढ़ी न केवल आगे बढ़ाया है, बल्कि निखारा भी है।
Read Full Story : Uttarakhand News: ग्राम प्रधान ने साथियों संग मिलकर की लाइब्रेरी की स्थापना, लोगों का उमड़ पड़ा हुजूम