बड़बोली कंगना ने किसान बिल का विरोध कर रहे देश के किसानों को कहा आतंकवादी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना राणावत इन दिनों अपने ट्वीट्स को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं, मुद्दा चाहे बॉलीवुड से जुड़ा हो, या कोई और हो, उनके ट्वीट्स आ ही जा रहे हैं। हालांकि उनके ज्यादातर ट्वीट्स विवादों के घेरे में आ जाते हैं...

Update: 2020-09-21 02:30 GMT

कंगना रनौत के ट्वीट इन दिनों अक्सर विवादों के घेरे में आ जा रहे हैं, कृषि बिल को लेकर किए गये उनके ट्वीट के बाद भी ऐसा ही हुआ। File photo

जनज्वारबॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना राणावत इन दिनों अपने ट्वीट्स को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। मुद्दा चाहे बॉलीवुड से जुड़ा हो, या कोई और हो, उनके ट्वीट्स आ ही जा रहे हैं। हालांकि उनके ज्यादातर ट्वीट्स विवादों के घेरे में आ जाते हैं।

आज संसद में विपक्षी दलों के भारी विरोध के बीच कृषि विधेयक पास हो गया। कृषि विधेयक के विरोध में पिछले कई दिनों से देश के विभिन्न हिस्सों में किसान संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। हालांकि सरकार इस बिल को किसानों के लिए हितकारी बता रही थी।

बिल पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस बिल को किसानों के लिए हितकारक बताया। इसे लेकर उन्होंने कुछ ट्वीट भी किए। एक ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा 'मैं पहले भी कह चुका हूं, एक बार फिर कहता हूं: MSP की व्यवस्था जारी रहेगी। सरकारी खरीद जारी रहेगी।..

उनके इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कंगना रानौत ने लिखा 'प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे ग़लतफ़हमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, नासमझने की ऐक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फ़र्क़ पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं CAA से एक भी इंसान की सिटिज़ेन्शिप नहीं गयी मगर इन्होंने ख़ून की नदियाँ बहा दी।'


इसके बाद कई यूजर उन्हें ट्रोल करने लगे और सवाल पूछने लगे कि वे किसानों को आखिर 'आतंकवादी' क्यों कह रही हैं।

Tags:    

Similar News